Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter Vs Honda Activa: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:00 PM (IST)

    TVS Jupiter और Honda Activa दोनों ही अपने-अपने तरीके से शानदार है। अगर आपको मॉडर्न डिजाइन ज्यादा स्टोरेज डिस्क ब्रेक और बेहतर फीचर्स चाहते हैं तो Jupiter ले सकते हैं। अगर आप रिफाइंड इंजन स्मूथ राइड चाहते हैं तो Honda Activa को घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि दोनों (TVS Jupiter Vs Honda Activa) में से कौन इंजन परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेहतर है।

    Hero Image
    TVS Jupiter Vs Honda Activa: कौन सा स्कूटर बेस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Jupiter और Honda Activa भारतीय बाजार में बिकने वाल सबसे पॉपुलर स्कूटर हैं। दोनों ही स्कूटर किफायती डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ आते हैं। ये दोनों ही स्कूटर अपने-अपने फायदे और सुविधाओं के साथ आते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों (TVS Jupiter Vs Honda Activa) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    1. TVS Jupiter: इसे हाल ही में बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया है, जिसकी वजह से इसका डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा मॉडर्न और अट्रैक्टिव लगने लगा है। इसके बॉडी पैनल्स को अच्छे से डिजाइन किया गया है।
    2. Honda Activa: इसके डिजाइन में पिछले कुछ वर्षों में वैसा ही है। हालांकि, इसके डिजाइन में समय-समय पर हल्के अपडेट्स जरूर हुए हैं, इसके बावजूद इसने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को पहले की तरह ही बनाए रखा है।

    इंजन

    1. TVS Jupiter: इसमें 113.3cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो OBD-2B मानकों को पूरा करता है। इसका इंजन 8.02PS की पावर और 9.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें TVS iGo Assist फीचर दिया गया है, जो एक्स्ट्रा 0.6Nm टॉर्क जनरेट करता है।
    2. Honda Activa: इसमें 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो OBD-2B मानकों को पूरा करता है। इसका इंजन 7.8PS की पावर और 9.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन काफी स्मूथ और रिफाइंड है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    1. TVS Jupiter: इसमें काफी अच्छी तरह से ट्यून किया गया टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसके फ्रंट टायर में डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। जुपिटर का कर्ब वेट 106 किलोग्राम और सीट की ऊंचाई 765mm है।
    2. Honda Activa: इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके दोनों टायर में केवल ड्रम ब्रेक्स ही दिए गए हैं। एक्टिवा का कर्ब वजन 105 किलोग्राम और सीट की ऊंचाई 765mm है।

    स्टोरेज

    1. TVS Jupiter: इसमें  33-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है, जिसमें आप अपने सामान को रख कर सफर कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट माउंटेड फ्यूल फिलर कैप, ट्विन हुक्स और पर्याप्त फुटबोर्ड स्पेस भी दिया गया है।
    2. Honda Activa: इसमें केवल 18-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है, जो जुपिटर से काफी कम है। इसमें  फ्रंट पॉकेट, अच्छा फुटबोर्ड स्पेस और ट्विन हुक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    फीचर्स

    1. TVS Jupiter: इसमें एलईडी लाइटिंग और एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है, जो ब्लूटूथ के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं देता है।
    2. Honda Activa: इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ हालेजन इंडिकेटर्स और टेल लाइट दिया गया है। इसमें OBD-2B अनुपालन वाला 4.2-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें- Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट