Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के शीशों पर लगवाना चाहते हैं ब्लैक फिल्म; अपनाएं ये तरीका, नहीं कटेगा ट्रैफिक चालान

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    Traffic Challan on Black Film आपने बहुत से लोगों की कार की विंडो पर ब्लैक फिल्म लगा हुआ देखा होगा। जिसे देखने के बाद उन्हें लगवाने का विचार कर रहे होंगे। हम यहां पर आपको इसी ब्लैक फिल्म को कार के शीशों पर लगवाने को लेकर ट्रैफिक नियम के बारे में बता रहे हैं। साथ ही इसे आप किस तरह से लगवाएंगे तो आपका चालान नहीं कटेगा।

    Hero Image
    कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगवाने का सही तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आने वाला है। इस दौरान बहुत से लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए अपनी गाड़ियों की विंडो की ग्लास पर ब्लैक फिल्म लगवा लेते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। और यह खामियाजा उन्हें ट्रैफिक चालान भरकर करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपनी कार की विंडो के शीशे पर काली फिल्म लगावाएं जिससे आपका ट्रैफिक चालान नहीं कटे। इसके साथ ही हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि गाड़ियों में काली फिल्म लगाने को लेकर ट्रैफिक नियम क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में ब्लैक फिल्म लगाने का कानून

    भारत में कार की शीशों पर ब्लैक फिल्म (Black film on Car Windows) लगाने को लेकर नियम बहुत ही साफ है। भारतीय सड़कों पर इसको लेकर काफी कड़ा कानून है। कार की शीशों पर ब्लैक फिल्म लगवाने को लेकर भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था कि कार के सामने और पीछे के शीशों के आर-पार दिखने की विजिबिलिटी का कम से कम 70% होना चाहिए और साइड के शीशों की विजिबिलिटी कम से कम 50% तक होनी चाहिए। अगर बाहर से अंदर और अंदर से बाहर की तरफ 50 प्रतिशत तक साफ-साफ दिखाई देना चाहिए और इससे कम विजिबिलिटी रहती है तो उसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा।

    कितना है ट्रैफिक चालान

    कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का चालान (Traffic Challan on Black film) लगाया जा सकता है। इसके साथ ही पुलिस आपको ऊपर आपराधिक मामले में मुकदमा भी दर्ज कर सकती है। वहीं, पुलिस आपको कार के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म को हटाने और कार्रवाई का आदेश भी दे सकती है। इन नियम का बार-बार उल्लंघन करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है।

    ऐसे लगवाने पर नहीं कटेगा चालान

    अगर आप किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं तो अपनी जरूरत के अनुसार डार्क शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेफ होने के साथ ही आसान भी है। जब आपको इसकी जरूरत न हो तो आप इन्हें आसानी से हटा भी सकते हैं। इनका इस्तेमाल करने पर जब आप कही बाहर घूमने के लिए जाते है तो आप सुबह और शाम के समय बाहर के नजारों का अच्छी तरह से आनंद उठा पाएंगे। वहीं, अगर आप डार्क फिल्म का इस्तेमाल करते हैं तो आप बाहर के नजारों का आनंद नहीं उठा पाएंगे। वहीं, अलग-अलग राज्यों में कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने को लेकर अलग-अलग कानून और चालान है, जिससे आप हमेशा बचना ही चाहेंगे। 

    यह भी पढ़ें- कार या बाइक का गलत चालान कटा है तो कंप्लेन कैसे करें? जानिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस