Toyota Fortuner Hybrid Vs Skoda Kodiaq: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर
Toyota Fortuner Hybrid Vs Skoda Kodiaq टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च किया है जिसका बाजार में सीधा मुकाबला Skoda की Kodiaq एसयूवी के साथ होता है। दोनों एसयूवी में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स को इनमें ऑफर किया जा रहा है। किस कीमत पर दोनों एसयूवी को खरीदा जा सकता है। आइए जानते है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बड़ी एसयूवी के तौर पर Toyota Fortuner को काफी पसंद किया जाता है। इस एसयूवी को दो जून 2025 को ही Toyota Fortuner Hybrid (Neo Drive 48V) तकनीक के साथ लॉन्च कर दिया गया है। अपने सेगमेंट में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Skoda Kodiaq एसयूवी के साथ होता है। दोनों एसयूवी में किस तरह के इंजन को दिया जाता है। किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। किस कीमत पर दोनों एसयूवी को ऑफर किया जाता है। इनमें से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Toyota Fortuner Vs Skoda Kodiaq इंजन
टोयोटा की ओर से फॉर्च्यूनर को हाल में ही हाइब्रिड तकनीक (Neo Drive 48V) के साथ लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी में निर्माता की ओर से इसमें 2.8 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया गया है। जिसके साथ 48V की बैटरी मिलती है। इस इंजन से एसयूवी को 150 किलोवाट की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लगी बैटरी से इसे अतिरिक्त 8.5 किलोवाट की पावर मिलती है। इसके साथ छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है। साथ ही इसमें 4WD को भी दिया जाता है।
वहीं Skoda Kodiaq एसयूवी में दो लीटर की क्षमता के इंजन को दिया जाता है। जिसे टर्बो के साथ लाया जाता है। इस इंजन से एसयूवी को 150 किलोवाट की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें 4X4 को भी दिया जाता है।
Toyota Fortuner Vs Skoda Kodiaq फीचर्स
Toyota Fortuner Neo Drive 48V में एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट टच मेटिरियल, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, सात एयरबैग, एबीएस, वीएससी, ब्रेक असिस्ट, WIL कॉन्सेप्ट सीट्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, चाइल्ड रिस्ट्रेन सिस्टम, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट, स्पीड ऑटो लॉक, स्टॉर्ट/स्टॉप फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, मल्टी टैरेन सिस्टम, ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Skoda Kodiaq में 18 इंच व्हील्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, एंबिएंट लाइट्स, ब्लैक इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, रियर व्यू कैमरा, ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, ऑफ रोड, स्नो, व्यक्तिगत ड्राइविंग मोड्स, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, नौ एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
Toyota Fortuner Vs Skoda Kodiaq कीमत
Toyota Fortuner Neo Drive 48V की एक्स शोरूम कीमत 44.72 लाख रुपये रखी गई है।
वहीं Skoda Kodiaq को भारतीय बाजार में 46.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 48.69 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।