किन कारणों से रिजेक्ट हो जाता है Car Loan का आवेदन?
Why Car Loan Rejected इस खबर हम आपको कार लोन आवेदन के रिजेक्ट होने के पीछे के कारण के बारे में बता रहे हैं। कार लोन एप्लीकेशन के रिजेक्ट होने के पीछे का कारण वित्तीय स्थिति क्रेडिट स्कोर आय का स्तर और डाक्यूमेंट्स की कमी में कोई भी हो सकती है। इसके अलावा भी कई Car Loan Reject होने के कारण हो सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने कार लोन के लिए आवेदन किया है और वह रिजेक्ट हो गया है। जिसकी वजह से आपको अपने लिए नई कार खरीदने में देरी हो गई हो, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आखिरकार कार लोन एप्लीकेशन किन कारणों की वजह से रिजेक्ट हो जाता है। इसके रिजेक्ट होने के पीछे की वजह वित्तीय स्थिति, क्रेडिट स्कोर, आय का स्तर और डाक्यूमेंट्स की कमी हो सकती है। दरअसल, बैंक और वित्तीय संस्थाएं लोन देने से पहले आवेदनकर्ता की वित्तीय स्थिति पूरी तरह से मूल्यांकन करती हैं। अगर उन्हें वह आवेदक उनकी मापदंड को पूरा नहीं कर पाता है, तो कार लोन आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। आइए जानते हैं कि कार लोन आवेदन के रिजेक्ट होने के पीछे के कारणों के बारे में।
1. क्रेडिट स्कोर का कम होना
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो बैंक आपका कार लोन आवेदन रिजेक्ट कर सकता है। दरअसल, क्रेडिट स्कोर आपके लोन को चुकाने की योग्यता के बारे में बताता है। बैंक यह भी चेक करता है कि आपने पिछले किसी लोन पर डिफॉल्ट तो नहीं किया है या फिर समय पर लोन का भुगतान किया है या नहीं।
2. सैलरी कम होना
जब आप बैंक में कार लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक की तरफ से इसकी भी जांच की जाती है कि आपकी मासिक आय कितनी है। बैंक की तरफ से ऐसा इसलिए किया जाता है, वह यह देखती है जिसे वह लोन देने जा रही है, क्या वह समय पर माकिस किस्त चुका सकते हैं या फिर नहीं। वह यह भी देखती है कि आप एक अस्थाई नौकरी कर रहे हैं या आपकी आपकी आय स्थिर नहीं है।
3. आपपर कितने लोन
बैंक की तरफ से इसकी जांच की जाती है कि आप के ऊपर पहले के कितने लोन चल रहे हैं। इससे आपका डेब्ट-टू-इनकम रेशियो बढ़ जाता है, इसकी वजह से बैंक आपके कार लोन का आवेदन रिजेक्ट कर सकती है। इसके साथ ही अगर आप पहले से ही हाई क्रेडिट कार्ड बिल और दूसरी वित्तीय देनदारियों का भुगतान कर रहे हैं, तो भी बैंक आपके आवेदन को रिजेक्ट कर सकती है।
4. डॉक्यूमेंट की कमी
बैंक की तरफ से बैंक लोन के लिए जिन डॉक्यूमेंट की मांग की गई है, उसमें किसी तरह की गलत जानकारी देते हैं या फिर सभी कागजात को सबमिट नहीं करते हैं, तो बैंक आपके आवेदन को रिजेक्ट कर सकती है।
5. अनपेड लोन या बकाया
अगर आपके ऊपर पहले से ही कोई लोन चल रहा है, जिसे आपने अभी तक पूरी तरह से चुकाया नहीं है, तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको कार लोन आवेदन को रिजेक्ट कर सकती है। वहीं, आपके लोन की रकम कार की कीमत से ज्यादा है, तो भी बैंक आपको आवेदन को रिजेक्ट कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।