खराब है आपका क्रेडिट स्कोर, कार लोन लेने के लिए करें ये काम
Car Loan on Bad Credit Score अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आप कार लोन लेने की प्लानिंग कर रह हे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप कम क्रेडिट स्कोर पर कार लोन किस तरह से ले सकते हैं और आपको इसके लिए क्या करना पड़ेगा? आइए विस्तार में जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी खराब है। इसके बाद भी आप कार लोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप खराब क्रेडिट स्कोर पर कार लोन लेते हैं, तो आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ सकता है। जिसकी वजह से लोन की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप खराब क्रेडिट स्कोर पर कार लोन कैसे ले सकते हैं?
खराब क्रेडिट स्कोर पर कार लोन कैसे लें?
खराब क्रेडिट स्कोर के साथ काल लोन को हासिल करने के लिए आपको अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कुछ तरीकों को अपना सकते हैं, जिसके बारे में हम नीचे आपको बता रहे हैं-
- अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं, तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में जानना होगा। इसे जानने के लिए आप अपनी बैंक की एप्लीकेशन या फिर इसे ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आप नई कार खरीदने के लिए कार लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको उसे बेहतर करने के लिए सही कदम उठाना होगा।
- क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने के लिए आपको मौजूदा लोन का भुगतान करने के साथ ही बिलों का सही समय पेमेंट करने से लेकर उसका इस्तेमाल कम करना होगा। आपके स्कोर में थोड़ा सा भी सुधार लोन के ब्याज दर में अंतर ला सकता है।
- कम क्रेडिट स्कोर वालों को ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो आप एक बड़ा अमाउंट को डाउन पेमेंट में दे सकते हैं। इससे लोन के अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है।
- जब कार लोन जा रहे हो और आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो बैंक से आपको जो प्रस्ताव मिलने उसी पर समझौता न करें। घर पर ही ऑनलाइन तरीके से बैंकों, क्रेडिट यूनियनों और ऑनलाइन लोन सहित कई ऋणदाताओं से दरों और शर्तों की तुलना करें।
- जब आप कार लोन लेने जा रहे हैं, तो आपको बैंक या लैंडर से लोन की शर्तों पर जरूर बात करें। इस बातचीत में आप ब्याज दर, लोन राशि या डाउन पेमेंट को जरूर शामिल करें। साथ ही खराब क्रेडिट वाले उधारकर्ताओं के लिए सामान्य ब्याज दरों पर शोध के साथ तैयार रहें।
- वहीं, आपको ऐसी कार का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी सुविधाओं के अनुरूप होने के साथ ही आपके मासिक भुगतान यानी किस्त पर ज्यादा असर नहीं डालें।
यह भी पढ़ें- क्या एक दिन में 2 बार कट सकता है ट्रैफिक चालान? इसको लेकर क्या है यातायात नियम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।