Electric Motorcycle खरीदने का बना रहे हैं प्लान? Ola से लेकर Revolt तक ये चार हैं सबसे बेस्ट विकल्प
best electric bikes in India भारत में Electric Scooter के साथ ही Electric Motorcycle को भी पसंद किया जा रहा है। जिसे देखते हुए कुछ निर्माताओं की ओर से इनको ऑफर किया जाता है। कम बजट में दमदार बैटरी और रेंज के साथ किन चार विकल्पों में से एक को चुना जा सकता है। इनकी कीमत क्या है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। जिसे देखते हुए निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में कई विकल्प पेश और लॉन्च किए जा रहे हैं। देश में Electric Scooter के साथ ही Electric Motorcycle भी पसंद की जा रही हैं। अगर आपको भी किसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदना है तो कौन से विकल्प सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। कितनी दमदार बैटरी और रेंज के साथ इनको ऑफर किया जा रहा है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ola Roadster X
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता OLA Electric की ओर से कुछ समय पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च किया गया था। अगले कुछ हफ्तों में इनकी टेस्ट राइड और डिलीवरी को भी शुरू किया जा सकता है। ओला की ओर से Roadster X को भी ऑफर किया जा रहा है। Roadster X को 2.5, 3.5 और 4.5 kWh की क्षमता की बैटरी के साथ ऑफर किया जा रहा है। Ola Roadster X की एक्स शोरूम कीमत 84999 रुपये से शुरू होती है।
Revolt RV1
रिवोल्ट की ओर से भी RV1 नाम की बाइक को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। इस बाइक में 2.2 kWh और 3.24 kWh की बैटरी के विकल्प मिलते हैं जिनको एक बार चार्ज करने के बाद 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 84990 रुपये से शुरू हो जाती है।
Oben Rorr EZ
ओला के साथ ही ओबन की ओर से भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर Oben Rorr EZ की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इसमें बैटरी के तीन विकल्प दिए जाते हैं। इसमें 2.6, 3.4 और 4.4 kWh की क्षमता की बैटरी मिलती है। जिससे सिंगल चार्ज में इसे 175 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 89999 रुपये से शुरू हो जाती है।
Pure EV Ecodryft 350
प्योर ईवी की ओर से ईकोड्रिफ्ट 350 नाम से बाइक को ऑफर किया जाता है। इस बाइक में 3 और 3.5 kWh की बैटरी के विकल्प मिलते हैं। जिसको फुल चार्ज करने के बाद 171 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।