सनरूफ फीचर्स से लैस हैं ये CNG कारें, रनिंग कॉस्ट के साथ-साथ कीमत में भी आएंगी फिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी काफी पॉपुलर सीएनजी कार है। कीमत के लिहाज से अन्य गाड़ियों की कंपैरिजन में यह थोड़ी महंगी है। इसमें एडवांस फीचर्स देखने को ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लोग रनिंग कॉस्ट को कम करने के लिए सीएनजी कारें खरीदते हैं, लेकिन उन्हें कई फीचर्स के साथ कंप्रोमाइज करना पड़ता है। इसके साथ-साथ बूट स्पेस से भी कंप्रोमाइज करना पड़ता है, लेकिन आने वाले हैं यह पूरी तरीके से खत्म होने वाला है, क्योंकि आपने देखा होगा टाटा की सीएनजी गाड़ियों में बूट स्पेस वाला मुद्दा खत्म हो गया है। वहीं एडवांस फीचर्स के तौर पर कई गाड़ियां सनरूफ फीचर्स से भी लैस है। आज सनरूफ फीचर वाली सीएनजी गाड़ियों के बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।
.jpg)
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी
टाटा अल्ट्रोज को हाल ही में सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दिया है, जिससे टाटा अल्ट्रोज की बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आती है। अगर आप भी सनरूफ फीचर से लैस सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए टाटा अल्ट्रोज एक विकल्प के तौर पर अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है।
मारुति ब्रेजा सीएनजी
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी काफी पॉपुलर सीएनजी कार है। कीमत के लिहाज से अन्य गाड़ियों की कंपैरिजन में यह थोड़ी महंगी है। इसमें एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती कीमत 11 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन अगर सनरूफ वाली वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 12 लाख 15 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय किया गया है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज के एक्सएम प्लस एस आईसीएनजी वेरिएंट में सनरूफ फीचर्स देखने को मिलते हैं। किफायती कीमत में आने वाली इस गाड़ी के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन को काफी प्यार मिलता है। कीमत के लिहाज से देखा जाए तो इसकी शुरूआती कीमत 8 लाख 85 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। टाटा अल्ट्रोज की सनरूफ वेरिएंट वाली गाड़ी कीमत 10 लाख 02 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।