Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Most Powerful Bikes: इन 9 मोटरसाइकिल में मिलता है सबसे पावरफुल इंजन, कीमत 10 लाख रुपये से कम

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    अगर आप एक पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको 10 लाख रुपये की कम कीमत में आने वाली दमदार मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में वह मोटरसाइकिल शामिल है जो दुनियाभर में पॉपुलर है और वह भारतीय बाजार में भी मिलती है।

    Hero Image
    10 लाख रुपये की कम कीमत वाली सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल की लिस्ट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आप दमदार मोटरसाइकिल के शौकीन है और आप एक पावरफुल और परफॉर्मेंस वाली बाइक की तलाश कर रही हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको इन मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं, जो 10 लाख रुपये के बजट के अंदर सबसे ज्यादा पावर देती है। हम आपको यहां जिन मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं वह दुनियाभर में पावरफुल बाइक के रूप में पॉपुलर है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9. Triumph Speed Twin 900

    Triumph Speed Twin 900

    यह एक ट्विन 900 एक स्टाइलिश, रिलैक्स्ड रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जिसमें 900cc, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इंजन 65 hp की पावर और 80 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में मिलने वाली इस पावर से यह काफी तेज और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक बन जाती है। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है

    8. Kawasaki Z650

    Kawasaki Z650

    इसमें 649 cc, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 68 hp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.92 लाख रुपये है। हमारी इस लिस्ट में यह सबसे सस्ती बाइक है।

    7. Ducati Scrambler Icon Dark

    Ducati Scrambler Icon Dark

    डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन डार्क एक आसान और आरामदायक मोटरसाइकिल है। इमें 803 cc, L-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 73hp की पावर और का 65.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.97 लाख रुपये है। यह डुकाटी की किफायती मॉडल में से एक है।

    6. Kawasaki ZX-4R

    Kawasaki ZX-4R

    कावासाकी ZX-4R एक सुपरस्पोर्ट बाइक है। इसमें 399cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इनलाइन 4-सिलेंडर, DOHC (डबल ओवरहेड कैंशाफ्ट), 16-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 77 hp की पावर और का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। यह राइडिंग अनुभव के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

    5. Triumph Trident 660

    Triumph Trident 660

    इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड, 12-वाल्व, DOHC, इनलाइन 3-सिलेंडर, BS6 फेज 2 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 81 hp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक केवल 4.11 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है। Triumph Trident 660 की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये है।

    4. Suzuki GSX-8R

    Suzuki GSX-8R

    इसमें 776cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन (2-सिलेंडर), DOHC (डबल ओवरहेड कैंशाफ्ट), 4-वाल्व प्रति सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 81.8 hp की पावर और 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Suzuki GSX-8R की एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये है।

    3. Honda CB650R

    Honda CB650R

    इसमें 649cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इनलाइन 4-सिलेंडर, DOHC, 16-वाल्व, BS6 फेज 2 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 94 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Honda CB650R की एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है। यह अपनी ताकत और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है।

    2. Triumph Daytona 660

    Triumph Daytona 660

    इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इनलाइन 3-सिलेंडर, DOHC, 12-वाल्व, BS6 फेज 2 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 95 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक स्पोर्टी बाइक है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये है।

    1. Kawasaki Z900

    Kawasaki Z900

    यह हमारी लिस्ट में सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें 948cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इनलाइन 4-सिलेंडर, DOHC, 16-वाल्व, BS6 फेज 2 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 125hp की पावर और 98.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Kawasaki Z900 की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Top Powerful Bikes: टॉप 5 लग्जरी पावरफुल बाइक, कीमत 20 लाख रुपये से कम

    comedy show banner
    comedy show banner