Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Powerful Bikes: टॉप 5 लग्जरी पावरफुल बाइक, कीमत 20 लाख रुपये से कम

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 11:30 PM (IST)

    Best Powerful Bike Under Rs 20 Lakh भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक उपलब्ध है। वहीं बढ़ती बाइक्स की मांग को देखते हुए नए-नए मॉडल भी लॉन्च हो रही है। हम यहां पर आपको 20 रुपये से कम में आने वाली पावरफुल बाइक के बारे में बता रहे है जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आती है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    20 लाख रुपये से कम कीमत में सबसे बेहतरीन पावरफुल बाइक।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हम यहां पर आपको 20 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली पावरफुल बाइक के बारे में बता रहे हैं। जो न केवल दमदार इंजन के साथ आती हैं, बल्कि कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati Streetfighter V2

    डुकाटी की यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई है। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 में 955cc L-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 153hp का पावर और 101Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक 16.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। Ducati Streetfighter V2 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये है।

    Ducati Streetfighter V2

    यह भी पढ़ें- किसी सुपरबाइक से कम नहीं हैं Kids Bike, बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये मोटरसाइकिल

    BMW S 1000 R

    BMW की यह बाइक 999cc का ऑयल-कूल्ड 4-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इन-लाइन इंजन लगाया गया है, जो 165 PS का अधिकतम पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है। BMW की इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 16.1 किलोमीटर चलती है। BMW S 1000 R के हाई प्रो और एम स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20.45 लाख रुपये और 23.30 लाख रुपये है।

    BMW S 1000 R

    Triumph Speed Triple 1200 RS

    इस बाइक को ट्रायम्फ ने कुछ साल पहले नया रूप दिया था, दो न केवल नया रूप या अपडेट नहीं था। यह नया मॉडल भी था। इसमें स्पीड ट्रिपल में कीलेस इग्निशन, कार्बन फाइबर बिट्स और हीटेड ग्रिप्स दिए गए हैं। इस बाइक में 1160 cc का इंजन दिया गया है, 180 PS का पावर और 125 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 17.9 किमी प्रति लीटर है। वहीं, Triumph Speed Triple 1200 RS की कीमत 17.95 लाख रुपये है।

    Triumph Speed Triple 1200 RS

    Suzuki Hayabusa

    हाल ही में सुज़ुकी ने हायाबुसा के तीसरे जनरेशन को अपडेट किया है, जो काफी पावरफुल है। हायाबुसा में 1340 cc का इंजन लगाया गया है, जो 190hp का अधिकतम पावर और 150Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 17 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। सुजुकी ने भारत में हायाबुसा का 25वीं एनीवर्सरी पर लॉन्च किया था और यह विशेष वेरिएंट सुजुकी हायाबुसा विरासत को श्रद्धांजलि देता है। इसकी कीमत 16.90 लाख रुपये है।

    Suzuki Hayabusa

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    जबसे यह बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है, तबसे यह लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है। Kawasaki Ninja ZX-10R में 998 cc का इंजन लगाया है, जो 203 PS का पावर और 114.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 12 किमी की माउलेज देती है। कावासाकी की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.79 लाख रुपये में आती है। बता दें कि यह एक सुपरस्पोर्ट बाइक है।

    Kawasaki Ninja ZX-10R

    यह भी पढ़ें- ये हैं देश की सबसे सस्ती 5 बाइक्स, देती हैं 70km से ज्यादा का माइलेज