Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 लाख रुपये से कम कीमत में आती है ये फैमली के लिए बेस्ट 7 सीटर कारें, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 04:57 PM (IST)

    Top 7 seater car under 12 lakh आप भी अपनी फैमिली के लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप आपका बजट 12 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपके लिए इतने बजट में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। Renault Triber ये कार आपको आराम से 12 लाख से भी कम कीमत में मिल जाएगी।

    Hero Image
    12 लाख रुपये में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारत में नई कार खरीदने से पहले ग्राहक कई सारे सवाल - जवाब और कई पहलुओं पर सोच विचार करके ही अपने लिए एक बजट वाली कार खरीदते हैं। कोई भी नई कार खरीदता है तो अपनी फैमिली को ध्यान में रखकर ही खरीदता है कि उनके परिवार में लोग कितने हैं। क्या आप भी अपनी फैमिली के लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप आपका बजट 12 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपके लिए इतने बजट में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Triber

    ये एक 7 सीटर कार है। ये मॉडल आपको कुल पांच वेरिएंट में मिल जाएंगे। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये है। ये कार आपको आराम से 12 लाख से भी कम कीमत में मिल जाएगी। इसमें 1.0 लीटर का एनए पेट्रोल मोटर दिया गया है। इसके इंजन को पांच स्पीड मैनुअल और एक एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Kia Carens

    भारतीय बाजार में आपको ये कार कुल सात वेरिएंट में मिल जाएगी। इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसमें आपको कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे- रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, यूएसबी सपोर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, सेफ्टी लॉक,की लेस एंट्री, एयरबैग, एबीएस।

    Maruti Suzuki Ertiga

    भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये एक 7 सीटर फैमिली कार है। इस कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होकर 13.08 लाख रुपये तक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसका टॉप मॉडल सीएनजी और पेट्रोल दोनों में मिलता है। इसमें 1462 सीसी का इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें दो तरह का ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमेटिक भी दिया गया है।

    Mahindra Bolero

    बोलेरो भारत के हर शहर हर गांव में आपको दिख जाएगी। ये एक दमदार एसयूवी है। इसकी कीमत 9.78 लाख रुपये है जो 10.79 लाख रुपये तक जाती है। ये कार कुल तीन वेरिएंट में आती है। इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। जो 75 पीएस का पावर और 210Nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअलट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

    यह भी पढ़ें-

    Ather Energy नए फैमिली स्कूटर पर कर रही काम, 450X सीरीज को भी मिलेगा नया मेंबर; जानिए डिटेल्स