Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक पर लग जाए जंग तो 5 उपाय आएंगे काम, क्लीन दिखेगी मोटरसाइकिल

    बरसात के मौसम में बहुत से लोगों की बाइक बारिश में खड़ी रहती है। जिसकी वजह से उसमें जंग लग जाती है। बाइक में लगी जंग की वजह से उसके पार्ट्स भी जल्दी खराब होते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप बाइक पर लगे जंग को कैसे क्लीन कर सकते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 19 Sep 2024 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    बाइक पर लगे जंग को साप करने के 5 तरीके

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से लोगों को घर में पार्किंग की जगह नहीं होने पर बाइक को घर के बाहर पार्क करना पड़ता है। जिसकी वजह से बाइक बरसात के मौसम में भीगती है और सर्दी के मौसम में ओस से भींगती है। इसकी वजह से बाइक में जंग लग जाती है। इसकी वजह से आपकी बाइक में जंग लग गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं आप बाइक में लगे जंग को कैसे साफ कर सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. नियमित करें साफ-सफाई

    कितनी भी महंगी बाइक हो कई बार बरतास के दौरान अगर बाइक ज्यादा भीग जाए और उसे सही से साफ न किया जाए तो जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे बाइक को जंग लगने से बचाने के लिए उसे अच्छी तरह से पानी से धोएं और फिर उसे किसी साफ कपड़े से सही से पोछ दें।

    यह भी पढ़ें- बारिश में खड़ी करते हैं बाइक, खराब हो सकते हैं 5 पार्ट्स

    2. क्रोम पॉलिश को करें यूज

    बाइक में लगे जंग को क्लीन करने के लिए क्रोम पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर बाइक में थोड़ा जंह है तो ऐसी स्थिति में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे जंग वाली जगह पर लगाना होता है। इसके बाद किसी कपड़े से साफ करने पर जंग हल्का होने लगता है।

    3. एल्युमिनियम फॉइल करें यूज

    बाइक पर लगे जंग को हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक सस्ता और सुरक्षित ऑप्शन है। एल्युमिनियम जंग के साथ मिलकर केमिकल रिएक्ट करता है, इससे जंग को हटाने में मदद मिलती है। साथ ही बाइक पर दूसरा कोई निशान भी नहीं रह जाता है।

    4. सिरका-बेकिंग सोडा का करें यूज

    बाइक पर लगने वाले जंग को हटाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जंग वाली जगह पर सिरका स्प्रे करना होगा। इसके बाद उसपर सोडा छिड़कना होगा और कुछ समय तक सूखने के बाद आप इसे स्क्रब ब्रश या सैंडपेपर से रगड दें। ऐसा करने के बाद जंग क्लीन हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कैसे करें सुरक्षा? फिट रखने के लिए फॉलो करें 5 टिप्स

    5. नींबू और नमक से करें क्लीन

    खाने वाले नमक और नींबू की मदद से आप बाइक पर लगी जंग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको नमक को जंग वाली जगह पर छिड़कना होगा। फिर आपको आधा कटे हुए नींबू पर नमक डालकर जंग वाली जगह पर रगड़े। फिर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद फिर रगड़कर साफ करें। इससे बाइक में लगा जंग क्लीन हो जाएगा।

    6. सफेद टूथपेस्ट से करें क्लीन

    सफेद टूथपेस्ट की मदद से भी आप बाइक पर लगे जंग को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आपको जंग लगी हुई जगह पर सफेद टूथपेस्ट लगाना होगा। इसके बाद उसे आप गीले कपड़े से पोंछ दें। इस तरह से आप बाइक पर लगे जंग को आप क्लीन कर लेंगे।