Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल डार्क एडिशन के साथ आती हैं ये 5 SUV, कीमत 15 लाख से कम

    भारतीय बाजार में SUV काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। लोग अब हैचबैक या सेडान की जगह पर SUV खरीदना पसंद कर रहे हैं। वहीं कंपनियां भी अपनी SUV के स्पेशल डार्क एडिशन लेकर आ रही है। हम यहां पर आपको स्पेशल डार्क एडिशन के साथ आने वाली टॉप 5 सबसे सस्ती SUV के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 17 Apr 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    15 लाख से कम कीमत में आने वाली 5 SUV।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में SUV पहले से मुकाबले काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। इसके साथ ही बिक्री में भी SUV ने हैचबैक और सेडान को काफी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, कंपनियां भी पहले के मुकाबले SUV को काफी बेहतर करती जा रही है। वहीं, अब तो कार निर्माता इनके स्पेशल डार्क एडिशन भी निकाल रही है। जिसमें से हम आपको 15 लाख रुपये से कम कीमत में स्पेशल डार्क एडिशन के आने वाली 7 SUV के बारे में बता रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Hyundai Exter Knight Edition

    Hyundai Exter Knight Edition 

    वेरिएंट

    कीमत (लाख रुपय में) 
    SX 1.2P MT Knight Edition 8.46
    SX 1.2P MT Knight Edition Dual Tone 8.70
    SX 1.2P AMT Knight Edition 9.13
    SX 1.2P AMT Knight Edition Dual Tone 9.38
    SX 1.2P MT Knight Edition Hy-CNG Duo 9.48
    SX(O) Connect 1.2P MT Knight Edition 9.78
    SX(O) Connect 1.2P MT Knight Edition Dual Tone 9.93
    SX(O) Connect 1.2P AMT Knight Edition 10.15
    SX(O) Connect 1.2P AMT Knight Edition Dual Tone 10.50

    हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन हमारी इस लिस्ट में सबसे किफायती SUV है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो  83 PS की पावर जनरेट करता है। इसके एक्सटीरियर में डार्क बैजिंग, ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, रेड एक्सेंट और रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं और इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ एक समान ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।

    2. Hyundai Venue Knight Edition

    Hyundai Venue Knight Edition
    वेरिएंट कीमत (लाख रुपय में)
    S(O) 1.2P 5MT Knight Edition 10.34
    SX 1.2P 5MT Knight Edition 11.47
    SX 1.2P 5MT Knight Edition Dual Tone 11.62
    SX(O) 1.0P Turbo 6iMT Knight Edition 12.74
    SX(O) 1.0P Turbo 6iMT Knight Edition Dual Tone 12.89
    SX(O) 1.0P Turbo 7DCT Knight Edition 13.42
    SX(O) 1.0P Turbo 7DCT Knight Edition Dual Tone 13.57

    हुंडई इसे भी Exter की तरह ही ब्लैक-आउट थीम में पेश करती है। इसे 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। इसका 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, जबकि 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

    3. Tata Nexon Dark Edition

    Tata Nexon Dark Edition

    वेरिएंट

    कीमत (लाख रुपय में)
    Creative Plus (S) Dark Edition 1.2P 6MT 11.7
    Creative Plus (S) Dark Edition 1.2P 6AMT 12.4
    Creative Plus (S) Dark Edition 1.2 iCNG 6MT 12.7
    Creative Plus (S) Dark Edition 1.5D 6MT 13.1
    Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.5D 6MT 13.5
    Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2P 6MT 13.5
    Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2 iCNG 6MT 13.7
    Creative Plus (PS) Dark Edition 1.2 iCNG 6MT 13.7
    Creative Plus (S) Dark Edition 1.5D 6AMT 13.8
    Creative Plus (PS) Dark Edition 1.2P 7DCA 13.9
    Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2P 7DCA 14.7
    Creative Plus (PS) Dark Edition 1.5D 6AMT 14.8
    Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.5D 6AMT 15.6

    टाटा मोटर्स उन पहली ऑटोमेकर्स में से एक है, जिसने Nexon Dark Edition सहित स्पेशल ब्लैक-आउट एडिशन पेश किया है। इसे  टर्बो-पेट्रोल, डीजल और यहां तक कि CNG पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट-रो सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिलता है।

    4. Citroen Basalt Dark Edition

    Citroen Basalt Dark Edition

    वेरिएंट

    कीमत (लाख रुपय में)
    Basalt Turbo Max MT 12.80
    Basalt Turbo Max AT 14.10

    सिट्रोन ने ही हाल ही में Citroen Basalt Dark Edition को लॉन्च किया है। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक-आउट स्टाइलिंग के साथ-साथ ऑल-ब्लैक केबिन दी गई है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 110 PS की पावर और 205 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

     

    5. Citroen Aircross SUV Dark Edition

    Citroen Aircross Dark Edition 

    वेरिएंट

    कीमत (लाख रुपय में)
    Aircross Turbo Max 5-seater MT 13.13
    Aircross Turbo Max 5-seater AT 14.27

    Basalt के साथ ही Citroen Aircross SUV Dark Edition को भी लॉन्च किया गया है। इसमें 110 PS की पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो  मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- 4-सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं ये 5 हैचबैक, कीमत 10 लाख से कम