Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4-सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं ये 5 हैचबैक, कीमत 10 लाख से कम

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 12:56 PM (IST)

    4-Cylinder Indian Hatchback Cars भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों का बोलबाला हमेशा से ही रहा है। वहीं यह बहुत से लोगों की पहली पसंद भी होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 10 लाख रुपये के अंदर 4-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली 5 हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं जो बेहतरीन फीचर्स और अच्छा माइलेज देती है।

    Hero Image
    4-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली हैचबैक कारों की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट हमेशा से ही लोगों की पसंद रही है। खासकर जब तब बजट, माइलेज और कॉम्पैक्ट साइज का हो, तो यह और भी ज्यादा किफायती हो जाती है। इन सभी चीजों के साथ ही इनमें एक और चीज भी मायने रखती है, जो है इंजन की परफॉर्मेंस और स्मूदनेस। हाल के समय में आने वाली हैचबैक गाड़ियां 3-सिलेंडर और 4-सिलेंडर इंजन के साथ पेश की जाती है। हम यहां पर आपको 4-सिलेंडर इंजन वाली हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं। आइए 10 लाख रुपये के अंदर 4-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली 5 हैचबैक कार के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Maruti Suzuki Baleno

    Maruti Suzuki Baleno

    1. इंजन: 1.2L DualJet, 4-सिलेंडर पेट्रोल
    2. पावर: 89.73 PS
    3. टॉर्क: 113 Nm
    4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल / AMT
    5. माइलेज: 22.35 kmpl से लेकर 22.94 kmpl तक
    6. कीमत: 6.70 लाख से लेकर 9.92 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    Baleno भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैचबैक है, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसका इंजन न केवल बेहतर माइलेज देने के साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी स्मूद देता है। इसमें एडवांस फीचर्स के साथ ही स्पेस और कम्फर्ट भी बेहतर मिलता है।

    2. Toyota Glanza

    Toyota Glanza

    1. इंजन: 1.2L DualJet, 4-सिलेंडर पेट्रोल
    2. पावर: 89.73 PS
    3. टॉर्क: 113 Nm
    4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल / AMT
    5. माइलेज: 22 kmpl से लेकर 23 kmpl तक
    6. कीमत: 6.90 लाख से लेकर 9.92 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    Glanza यह असल में Baleno का Toyota वर्जन है। इसमें टोयोटा की शानदार वारंटी और भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क भी मिलत है। यह एक प्रीमियम डिजाइन, शानदार माइलेज और बढ़िया ड्राइव क्वालिटी के साथ आती है।

    3. Hyundai i20

    Hyundai i20

    1. इंजन: 1.2L Kappa, 4-सिलेंडर पेट्रोल
    2. पावर: 83 PS
    3. टॉर्क: 114.7 Nm
    4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल / CVT ऑटोमैटिक
    5. माइलेज: 16 kmpl से लेकर 20 kmpl तक
    6. कीमत: 7.04 लाख से लेकर 11.25 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    Hyundai i20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इसमें टेक्नोलॉजी, फीचर्स और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिलता है। इसमें मिलने वाला 4-सिलेंडर इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, जो शहर और हाईवे दोनों पर शानदार रहती है।

    4. Hyundai Grand i10 Nios

    Hyundai Grand i10 Nios

    1. इंजन: 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल
    2. पावर: 83 PS
    3. टॉर्क: 113.8 Nm
    4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल / AMT
    5. माइलेज: 16 kmpl से लेकर 18 kmpl तक
    6. कीमत: 5.98 लाख से लेकर 8.62 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    अगर आप एक किफायती और भरोसेमंद हैचबैक कार है, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें लगा हुआ इंजन  स्मूद और साइलेंट है और यह शहर की ड्राइव के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन है। इसके बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक सभी में अच्छे फीचर्स और परफॉर्मेंस मिलता है।

    5. Tata Altroz

    Tata Altroz

    1. इंजन: 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल
    2. पावर: 90 PS
    3. टॉर्क: 200 Nm
    4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल
    5. माइलेज: 19 kmpl से लेकर 24 kmpl तक
    6. कीमत: 6.65 लाख से लेकर 11.30 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    अगर आप डीजल इंजन वाली कार पसंद करते हैं और बेहतर माइलेज के साथ पावर भी चाहते हैं, तो Tata Altroz के डीजल वर्जन आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो बताता है कि इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत है।

    यह भी पढ़ें- 3-सिलेंडर और 4-सिलेंडर इंजन में क्या होता है अंतर? कौन-सा आपके लिए बेहतर