Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख रुपये से कम में बेहतरीन स्‍टाइल के साथ आते हैं ये पांच Electric Scooters

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    Budget Electric Scooters बाजार में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट के वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। स्‍कूटर्स के डिजाइन और फीचर्स को काफी अच्‍छी तरह से डिजाइन किया जा रहा है। एक लाख रुपये से कम कीमत में किन पांच स्‍कूटर्स को बेहतरीन स्‍टाइल के साथ ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    एक लाख रुपये से कम कीमत पर कौन से स्‍कूटर मिलते हैं। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में कई वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कई निर्माता कम बजट वाले स्‍कूटर्स को भी बेहतरीन स्‍टाइल के साथ ऑफर करते हैं। कौन से पांच ऐसे स्‍कूटर्स हैं, जिनको एक लाख रुपये से कम कीमत (Budget Electric Scooters) पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida VX2 Go

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से हाल में ही Hero Vida VX2 Go इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। शहर में चलाने के लिए इस स्‍कूटर को 2.2 kWh से 3.4 KWh की बैटरी के साथ ऑफर किया जाता है। जिससे इसे  92 से 142 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर को 99490 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Electric scooters under 1 lakh) पर ऑफर किया जा रहा है।

    Bajaj Chetak 3001

    बजाज की ओर से भी चेतक 3001 को इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में बेहतरीन स्‍टाइल और मेटल बॉडी के साथ ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर में 3 kWh की बैटरी को दिया जा रहा है। जिसके बाद इसको सिंगल चार्ज के बाद 127 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 99990 रुपये है।

    TVS I Qube

    टीवीएस मोटर इंडिया भी भारतीय बाजार में आई क्‍यूब इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को ऑफर करती है। निर्माता की ओर से ऑफर किए जाने वाले इस स्‍कूटर के बेस वेरिएंट 2.2 kWh को सिंगल चार्ज में 94 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 91655 रुपये है।

    Ola S1Z

    ओला इलेक्‍ट्रिक की ओर से S1Z स्‍कूटर को 3kWh की क्षमता की बैटरी के साथ ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर को सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर तक की रेंज के साथ ऑफर किया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 64999 रुपये है।

    Ather Rizta S

    एथर की ओर से भारतीय बाजार में रिज्‍टा एस को ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर को सिंगल चार्ज के बाद 123 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस स्‍कूटर को 99999 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।