कार खरीदने से पहले जरूर करें ये 5 टेस्ट, नहीं होगा लाखों का नुकसान
Tests Before Buying Car आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको ऐसे 5 टेस्ट के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको कार खरीदने के बाद उसकी डिलीवरी लेने से पहले जरूर करना चाहिए। इससे आपके सामने कार के उस मॉडल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर की कमी का पता चल जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगभग हर किसी का सपना होता है कि उसके पास खुद की कार हो। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत से लोग कई वर्षों तक सेविंग करते हैं, तो कई लोग बैंक से कार लोन लेते हैं। कई बार ऐसा देखने के लिए मिलता है कि कार डीलर्स लोगों को ऐसी कार पकड़ा देते हैं, तो पुरानी मॉडल होने के साथ ही कई जगहों से खराब भी होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको आपको ऐसे 5 टेस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनका नई कार की डिलीवरी लेने से पहले जरूर करना चाहिए। इससे कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक, कार की हेडलाइट से लेकर उसके इलेक्ट्रिक सिस्टम तक की सही जानकारी मिल जाती है।
1. एक्सटीरियर का टेस्ट
अगर आप नई कार खरीदने जा रही हैं, तो आपको इस कार की बॉडी का अच्छे से इंस्पेशन करना चाहिए। इसे आप ओपन या फ्लैशलाइट में एक शैडो का इस्तेमाल करके कार के ऊपर छोटे-मोटे डेंट और कार पर लगे किसी स्क्रैच के बारे में पता लगा सकते हैं। साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि कार पर कहीं जंग तो नहीं लगा हुआ है।
2. हैडलैंप से लेकर टेललैंप तक का टेस्ट
नई कार की डिलीवरी लेने से पहले आपको उसकी हेडलैंप, फॉग लाइट, टेल लाइट की प्रॉपर फंक्शनिंग, ब्रेक लाइट, साइड मिरर की लाइट, साइड मिरर, नंबर प्लेट की लाइट, रिफ्लेक्टर्स और साइड मार्किंग लाइट को जरूर चेक करना चाहिए। इनमें अगर कोई खराबी रहती है, तो आपको आगे चलकर बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
3. इंटीरियर का सही से इंस्पेक्शन
आपको अपनी कार की डिलीवरी लेने से पहले उसके इंटीरियर का सही से इंस्पेक्शन जरूर करना चाहिए। दरअसल, कार की इंटीरियर ही उसका पूरा कंफर्ट होता है, इसलिए कार खरीदने से पहले उसके डैशबोर्ड, कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील, उस पर माउंट कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डैशबोर्ड के स्टोरेज कंपार्टमेंट एवं लॉक्स सही चेक करना चाहिए।
4. सेफ्टी फीचर्स का टेस्ट
कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स आपके लिए काफी जरूरी होते हैं, इसलिए आपको खरीदने से पहले कुछ जरूरी चीजों को चेक करना चाहिए। आपको कार के सीट बेल्ट, चाइल्ड सेफ्टी सीट एंकर के अलावा पावर विंडो सिस्टम और पार्किंग सेंसर्स को जरूर टेस्ट करना चाहिए, कि वह सही से काम कर रहे हैं या फिर नहीं।
5. कार के बोनट की जांच
आपको कार खरीदने से पहले उसके बोनट को भी जरूर चेक करना चाहिए। उसके नीचे सब ठीक है या नहीं। इसके साथ ही आपको कार के इंजन ऑयल, कूलेंट, ब्रेक ऑयल और पावर स्टीयरिंग ग्रीज फ्लूइड को भी जरूर चेक करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।