Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये 5 कार देती है तगड़ा माइलेज, कीमत 8 लाख से है कम

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 03:00 PM (IST)

    5-Star Safety Cars India हम यहां पर आपको ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इतना ही नहीं यह गाड़ियां 5-स्टार रेटिंग होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देती है। इस लिस्ट में Tata Altroz Nexon Skoda Kylaq Maruti Dzire और Mahindra XUV 3XO शामिल है। आइए जानते हैं कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज देती है।

    Hero Image
    8 लाख से कम वाली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में लोग नई कार उसके सेफ्टी फीचर्स और फ्यूल एपिशिएंसी को देखकर लेते हैं। कार में माइलेज भले ही थोड़ी कम मिले, लेकिन सेफ्टी फीचर्स पूरे होने चाहिए। जिसकी वजह से लोग निश्चित होकर ड्राइविंग कर सकें। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 8 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली 5 स्टार गाड़ियों (5-star safety cars India) के बारे में बता रहे हैं, जो काफी बेहतरीन माइलेज देती (Affordable cars with high mileage) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Altroz

    Tata Altroz

    • टाटा अल्ट्रोज को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक (केवल डीसीटी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    • इसका पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन 19.33 kmpl, डीजल पावरट्रेन 23.64 kmpl, पेट्रोल टर्बो पावरट्रेन 18.50 kmpl और सीएनजी पावरट्रेन 26.20 km/kg का माइलेज देते हैं।
    • Tata Altroz भारतीय बाजार में 6.65 लाख से लेकर 11.30 लाख रुपये की एख्स-शोरूम कीमत है।

    2. Skoda Kylaq

    Skoda Kylaq

    • हाल ही में इसका Bharat NCAP में क्रेश टेस्ट किया गया है, जिसमें काइलैक को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
    • इसका मैनुअल पावरट्रेन 19.68 किमी का माइलेज और ऑटोमेटिक पावरट्रेन 19.05 किमी का माइलेज देता है।
    • Skoda Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है।

    3. Maruti Dzire

    Maruti Dzire

    • मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग एडल्ट पैसेंजर के लिए और बच्चों की सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (मानक के रूप में), इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और 360-कैमरा दिया गया है।
    • इसका पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन 24.79 kmpl, पेट्रोल ऑटोमेटिक पावरट्रेन 25.71 kmpl और CNG पावरट्रेन 33.73 km/kg का माइलेज देते हैं।
    • Maruti Dzire की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख से लेकर 10.14 लाख रुपये तक है।

    4. Mahindra XUV 3XO

    Mahindra XUV 3XO

    • महिंद्रा XUV 3X0 को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 35 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं, जिसमे से प्रमुख फीचर्स 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पावर ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स है।
    • इसका पेट्रोल मैनुअल 20.1 kmpl, पेट्रोल ऑटोमेटिक 18.2 kmpl, डीजल मैनुअल 20.6 kmpl और डीजर ऑटोमेटिक 20.6 kmpl का माइलेज देते हैं।
    • Mahindra XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख से लेकर 15.56 लाख रुपये तक है।

    5. Tata Nexon

    Tata Nexon

    • टाटा नेक्सन ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गिए हैं।
    • इसका 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल: 17.44 किमी/लीटर (मैनुअल), 17.18 किमी/लीटर (6AMT), 17.01 किमी/लीटर (DCA), 24 किमी/किग्रा (सीएनजी) का माइलेज देते हैं।
    • 1.5-लीटर डीजल: 23.23 किमी/लीटर (मैनुअल), 24.08 किमी/लीटर (ऑटोमेटिक)।
    • टाटा नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq की माइलेज डिटेल्स आई सामने; एक लीटर पेट्रोल में Brezza, Nexon और Sonet से चलेगी ज्यादा