Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंटिलेटेड सीट वाली 5 सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग के दौरान आपको रखेंगी कूल-कूल

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    भारत ऐसा देश है जहां पर गर्मी के मौसम में काफी तेज और चिलचिलाती गर्मी पड़ती है और ठंड के मौसम में कड़क सर्दी पड़ती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको भारत में वेंटीलेटेड सीट फीचर के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती कार के बारे में बता रहे हैं। यह फीचर आपको सीट पर बैठने पर गर्मी में ठंडा और ठंडी में गर्मी का अहसास देता है।

    Hero Image
    वेंटिलेटेड सीट फीचर वासी देश की 5 सबसे सस्ती कारें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कार में मिलने वाला वेंटिलेटेड सीट फीचर काफी पॉपुलर हो गया है। बहुत से लोग नई कार खरीदते समय ऐसे ही लग्जरी फीचर्स का ध्यान रखते हैं। यह न केवल गर्मी में ड्राइविंग के दौरान आपको कूल-कूल रखती है, बल्कि ठंड के मौसम में गर्मी भी देती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप लंबे सफर में बैठे-बैठे थकते नहीं है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको वेंटीलेटेड सीट फीचर वाली 5 सबसे सस्ती कार के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Punch

    इसका इलेक्ट्रिक वर्जन वेंटिलेटेड सीट फीचर के साथ आती है, जो सबसे किफायती एसयूवी है और यह फीचर देने वाली भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसका 25 kWh वाला बैटर पैक 265 km की रेंज और 35 kWh वाला बैटर पैक 365 km तक की रेंज देती है। इसकी Empowered + ट्रिम वेंटिलेटेड सीटें मिलती है। इसकी कीमत 12.84 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये तक के बीच है।

    2. Tata Nexon

    इसे पेट्रोल, डीजल और CNG वैरिएंट ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसका पेट्रोल इंजन 120 hp की पावर, डीजल इंजन 115 hp की पावर और CNG इंजन 100 hp की पावर जनरेट करता है। इसके टॉप-स्पेक फियरलेस + PS मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.30 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये के बीच है।

    3. Kia Syros

    भारतीय बाजार में यह हाल ही में लॉन्च हुई है। Kia Syros में आगे और पीछे दोनों ही वेंटिलेशन सीट फीचर से लैस है। वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें HTX और HTX+ ट्रिम्स में मिलती है, जिनकी कीमत 13.30 लाख रुपये से शुरू होती है। रियर सीट वेंटिलेशन HTX+ (O) वेरिएंट में मिलता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.80 लाख रुपये है।

    4. Kia Sonet

    किआ इस कार के टॉप-स्पेक GTX+ और X-Line मॉडल में कूल्ड फ्रंट सीटें दी जाती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.80 लाख रुपये से शुरू होकर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस डीजल मॉडल के लिए 15.60 लाख रुपये तक जाती है।

    5. Hyundai Verna

    इसे नॉर्मल पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसके SX(O) ट्रिम में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलती है, जिनकी कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.55 लाख रुपये जाती है, जो जो इंजन के ऑप्शन पर निर्भर करती है।

    यह भी पढ़ें- स्पेशल डार्क एडिशन के साथ आती हैं ये 5 SUV, कीमत 15 लाख से कम