गर्मियों भूलकर भी न करें ये 3 गलती, जलकर खाक हो जाएंगी आपकी कार
तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का मौसम आ गया है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको आपनी कार की देखभल करने के कुछ जरूरी टिप्स (summer car care) के बारे में बता रहे हैं। हम यहां पर आपको ऐसी तीन गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको गर्मियों में नहीं करना चाहिए। इन गलतियों की वजह से आपकी कार में आग लग सकती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसके साथ ही तापमान भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में न केवल खुद का बल्कि अपनी कार का भी देखभाल करना काफी जरूरी हो जाता है। गर्मियों में अगर कार की सही से देखभाल नहीं की जाए, तो आपको जान-माल दोनों का नुकसान हो सकता है। दरअसल, हर गर्मी में आपने गाड़ियों में आग लगने की खबर जरूरी बढ़ी होगी। जिसकी वजह से इस मौसम में कार की देखभाल करना काफी जरूरी हो जाता है। इसे देखते हुए ही हम आपको गर्मियों के मौसम के शुरुआत में ही बता रहे हैं कि इसमें आपको कौन-कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए। अगर आप इन गलतियों को करते हैं, तो वो दिन दूर नहीं जब आपकी कार आग का गोला बन जाए।
पहली गलती: बिना रुके ड्राइव करते रहना
गर्मी का मौसम आते ही लोग हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग करने लग जाते हैं और मौका मिलते ही वह अपनी कार से ही इस लंबी दूरी को तय करने के लिए निकल पड़ते हैं। इस दौरान बहुत से लोग बिना रुके ही ड्राइव करते रहते हैं। इसका बुरा असर उनकी कार पर पड़ता है। लगातार कार के चलते रहने से उसके इंजन के ओवरहीट का खतरा बढ़ जाता है। इसकी वजह से गाड़ी बंद पड़ने के अलावा ओवरहीटिंग के वजह से आग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है।
दूसरी गलती: समय पर सर्विस न करवाना
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी कार सही से चल रही है, तो फिर वह उसकी सर्विस कुछ समय के बाद करवा लेंगे। इस गलती को ही आपको करने से बचना चाहिए। जब कार की सर्विस का सही समय आ जाए, तो आपको बिना देरी किए उसकी सर्विस करवानी चाहिए। समय पर सर्विस नहीं करवाना खतरनाक साबिक हो सकता है। इस दौरान आपके कार की अच्छे से चेकिंग की जाती है, कहीं इसमें कोई समस्या तो नहीं है। सही समय पर अगर कार में आ रही समस्या को दूर कर दिया जाए, तो उसकी वजह से होने वाले हादसे से बचा जा सकता है। इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आपको सही समय पर कार की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए।
तीसरी गलती: कूलेंट पर ध्यान न देना
जिनके पास भी कार है उन्हें अपनी कार में कूलेंट की मात्रा को गर्मी में पूरा रखना चाहिए। अगर कार में कूलेंट की कमी हो जाती है, तो इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है। कूलेंट ही इंजन को ओवरहीट होने से रोकता है। अगर यहीं खत्म हो जाएगा, तो आपका इंजन बहुत ही जल्द खराब हो सकता है। कई केस में तो लोगों को अपना इंजन ही बदलवाना पड़ा है। इससे बचने के लिए आपको गर्मी के मौसम में अपनी कार में कूलेंट की मात्रा को कम नहीं होने देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।