अभी-अभी चलाना सीखे हैं नई कार? नए ड्राइवर्स सड़क पर चलते समय इन बातों का रखें ध्यान
दोस्तों और परिवार के साथ रोड ट्रिप की योजना बनाकर बाहर जाना छुट्टी का आनंद लेने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। अगर आप अपनी कार से परिवार और दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जा रहे है तो आपको सेफ राइड करनी पड़ेगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपने अभी हाल ही में कार चलाना सीखा है? या फिर आप कई महीनों बाद गाड़ी चलाने जा रहे हैं? क्योंकि जब भी आप लंबे समय बाद या फिर नए ड्राइवर होते हैं तो सड़क पर चलते समय थोड़ी झिझक होती है। वहीं कई लोग ओवर कॉन्फिडेंस के चलते भी अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। इसलिए, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं नए ड्राइवर्स के लिए खास ड्राइविंग टिप्स के बारे में।

गति सीमा का पालन करें
सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद उसको चौथी गियर पर ही चलाएं, एक बार गाड़ी पर पकड़ पूरी होने पर आप आगे की गियरों का चयन कर सकते हैं। गाड़ी चलाते समय ध्यान रखें कि आपकी स्पीड सीमा के अंदर होनी चाहिए, ताकि आप इमर्जेंसी के केस में समय रहते ही अपने गाड़ी को काबू में कर पाएं।
उचित दूरी बनाएं रखें
आपको अपनी कार और अन्य वाहनों के बीच काफी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। आपको आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगने से सावधान रहना चाहिए। ध्यान रहे एक छोटी सी गलती आपको सबसे ख़तरनाक स्थिति में डाल सकती है। इसलिए सदैव सामने वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाएं रखे।
सही लेन में ही वाहन चलाएं
हाईवे पर अलग-अलग वाहनों के गति के अनुरूप लेन निर्धारित होते है। तेज रफ्तार से लेन बदलना बहुत जरूरी है क्योंकि लगभग सभी ड्राइवर एक-दूसरे को ओवरटेक करने की जल्दी में होते हैं। गलत लेन में गाड़ी चलाना आपदा को निमंत्रण देने के समान है। लेन बदलते समय, लेन की गति सीमा में अंतर जानें और उसी के अनुसार अपनी गति बदलें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।