हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों के लिए Tata Motors ने बनाया जबरदस्त प्लान, इस कंपनी के साथ मिलकर लाएगी नई तकनीक
Tata Motors and Cummins Inc साथ मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाली कमर्शियल गाड़ियों के लिए नई तकनीक बना रही है। इस साझेदारी का लक्ष्य शून्य-कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करना है। बता दें कि इन दिनों बहुत-सी कंपनियां हाइड्रोजन वाली गाड़ियों पर काम कर रही है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TATA MOTORS-CUMMINS COLLABORATION: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों वाहनों के नए तकनीक पर काम कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ यह अब हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों की तरफ भी ध्यान दे रही है। सोमवार को जारी एक बयान के आधार पर टाटा मोटर्स और कमिंस इंक ने हाइड्रोजन से चलने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए नई तकनीक पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। कमिंस इंक ग्लोबल लेवल पर पावर सोल्यूशन और हाइड्रोजन तकनीक पर काम करने वाली कंपनी है।
ये दोनों कंपनियां मिलकर शून्य-कार्बन उत्सर्जन वाली कमर्शियल वाहनों पर काम करेगी, जिसमें इनके डिजाइन और नई तकनीक का विकास किया जाएगा।
इन क्षेत्रों पर होगा काम
टाटा मोटर्स और कमिंस इंक की साझेदारी के तहत हाइड्रोजन कमर्शियल वाहनों के लिए हाइड्रोजन-संचालित आंतरिक दहन इंजन, फ्यूल सेल और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम जैसे एरिया में काम किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स 1993 से कमिंस इंक के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसमें मिड-रेंज बी सीरीज डीजल इंजन को बनाया जाता था। अब इन दोनों कंपनियों ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए बदलाव के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों की ओर रुख किया है।
2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना लक्ष्य
कमिंस इंक के कार्यकारी अध्यक्ष टॉम लाइनबर्गर ने कहा कि कंपनी का विश्वास है कि यह सहयोग भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी भारत के 'सतत विकास ऊर्जा' और 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम होगा। साथ ही भारत कमिंस के हाइड्रोजन इंजन प्राप्त करने वाले पहले बाजारों में से एक भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।