Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti और Tata की इन कारों का जबरदस्त क्रेज, हाथों-हाथ बिक गई इतनी यूनिट्स, यहां पढ़ें फीचर्स और डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 11:46 AM (IST)

    Indian Car Sales टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की 10 हजार से अधिक यूनिट्स सेल की है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है। मारुति ALTO K10 के इंजन की बात करें तो इसमें 796cc का इंजन दिया गया था। इसमें थ्री- सिलेंडर और 12 वाल्व के साथ आती है। इसका व्हीलबेस 2360 mm है।

    Hero Image
    Maruti और Tata की इन कारों का जबरदस्त क्रेज, हाथों-हाथों बिक गई इतनी यूनिट्स

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति और टाटा दोनों ही सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें अगस्त में 19 हजार से अधिक की यूनिट्स सेल की है। चलिए आपको इन कार के फीचर्स के बारे में बताते हैं आखिर इन्हें इतना पसंद क्यों किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto k10

    मारुति ऑल्टो k10 के इंजन की बात करें तो इसमें 796cc का इंजन दिया गया था। इसमें थ्री- सिलेंडर और 12 वाल्व के साथ आती है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इंजन 35.3 kW पर 6000 rpm का पावर और 69 Nm पर 3500 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे आप 1000 सीसी ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

    इस कार में फीचर्स के तौर पर सन वाइजर, फ्रंट 2 स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉकिंग , पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री, असिस्ट ग्रिप, रियर पार्सल ट्रे, एयर कंडीशनर मिलता है।इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है और 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

    Maruti Alto k10 फीचर्स

    ऑल्टो की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm और ऊंचाई 1475 mm है। इसका व्हीलबेस 2360 mm है। कार के वजन की बात करें तो 1185 Kg है। इस कार में 145/80 R12 ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए है। कार के फ्रंट व्हील पर डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक भी मिलता है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें रियर डोर चाइल्ड लॉक, पैसेंजर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और RR सीट बेल्ट , में इमोबिलाइजर, ट्यूबलेस टायर्स, हेडलाइट लेवलिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, ड्राइवर साइड और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग मिलता है।

    Tata Tiago EV

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की 10 हजार से अधिक यूनिट्स सेल की है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। इस कार को XE (MR), XT (MR), XT (LR), XZ+,LR और XZ+ Tech Lux LR ट्रिम में खरीद सकते हैं।

    इसमें फीचर्स के तौर पर पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, क्रूजर कंट्रोल, रियर वाइपर,  पावर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs, रिमोट लॉक/अनलॉक मिल सकता है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक जाती है।

    Tata Tiago ड्राइविंग मोड

    इस कार में दो ड्राइविंग मोड मिलता है। ये 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में स्पीड पकड़ सकती है। ये भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। कार में 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km तक की रेंज देती है।

    यह भी पढ़ें-

    उफ ये गर्मी! घर ले आएं सस्ती कीमत वाली AC कार, माइलेज भी है दमदार

    Tata Tiago EV हुई 20 हजार रुपये महंगी, खरीदने से पहले चेक करें नई कीमत