Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल टैंक में 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा चलती हैं ये कार, जानिए इनकी कीमत और खासियत

    Updated: Fri, 31 May 2024 07:00 PM (IST)

    Toyota Hyryder हाइब्रिड का दावा है कि यह 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। Toyota Hyryder की तरह Maruti Suzuki Grand Vitara हाइब्रिड भी 27.93 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। Honda City eHEV की क्लेम्ड फ्यूल एफिशियंसी 27.13 किमी प्रति लीटर है और इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    Hero Image
    फुल टैंक में 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा चलती हैं ये कार

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच नए Car Buyer चाहते हैं कि उन्हें ऐसी कार मिले जो फ्यूल एफिशिएंट हो। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। ये कारें एक बार टैंक फुल करने पर 1000 KM से ज्यादा की दूरी तय कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Hyryder

    Toyota Hyryder हाइब्रिड का दावा है कि यह 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका मतलब है कि यह एसयूवी तकनीकी रूप से एक बार पेट्रोल भरकर 1,257 किलोमीटर तक चल सकती है। आप इसे 11.14 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    Toyota Hyryder की तरह, Maruti Suzuki Grand Vitara हाइब्रिड भी 27.93 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। इसलिए एक फुल टैंक पर यह 1,257 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। आप इसे 10.87 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Tata Motors ने बनाई ऑटो मार्केट पर राज करने की प्लानिंग! 50 लाख नए Passenger Vehicle बेचेगी कंपनी

    Honda City e:HEV

    Honda City e:HEV की क्लेम्ड फ्यूल एफिशियंसी 27.13 किमी प्रति लीटर है और इसके 40 लीटर के ईंधन टैंक का मतलब है कि ये एक बार पेट्रोल भरवाने पर 1,085 किमी तक चल सकती है। आप इसे 19.04 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

    Maruti Suzuki Invicto

    Toyota Innova Hycross पर आधारित Maruti Suzuki Invicto में 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है, जो 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI) माइलेज देती है। 52-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह रेंज 1,208 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। आप इसे  25.11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

    Toyota Innova Hycross

    Toyota Innova Hycross में 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया माइलेज मिलता है। इसका मतलब है कि ये एक बार फुल टैंक भरने के बाद 1,097 किलोमीटर तक चल सकती है। आप इसे 19.77 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- पुरानी जेनरेशन के मुकाबले Maruti Swift 2024 से क्‍यों मिलता है ज्‍यादा Mileage