Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric Vehicle: Fix Battery वाले इलेक्ट्रिक वाहन के होते हैं ये चार बड़े फायदे, जानें डिटेल

    प्रदूषण और परिचालन में कमी के कारण भारत सहित दुनियाभर में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ रहा है। हर महीने बड़ी संख्‍या में लोग ऐसे वाहनों को खरीद रहे हैं। ज्‍यादातर कंपनियों की ओर से Electric Vehicles में Fix Battery को दिया जाता है। Fix Battery के साथ आने वाले वाहनों से क्‍या क्‍या फायदे होते हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Electric Vehicle में Fix Battery के क्‍या होते हैं फायदे, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर में प्रदूषण को कम करने के साथ ही रनिंग कॉस्‍ट कम रहने के कारण Electric Vehicle का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। भारत में भी हर महीने हजारों इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदा जाता है। ज्‍यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों को Fix Battery के साथ ऑफर किया जाता है। इस तरह की बैटरी के साथ आने वाले वाहनों में क्‍या फायदे मिलते हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है Fix Battery

    ज्‍यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनियों की ओर से फिक्‍स बैटरी को दिया जाता है। इस तरह की बैटरी को नॉन रिमूवेबल बैटरी के नाम से भी जाना जाता है। नाम के मुताबिक इस तरह की बैटरी को वाहनों में फिक्‍स किया जाता है और इनको निकाला या लगाया नहीं जा सकता।

    मिलती है सुरक्षा

    फिक्‍स बैटरी होने के कारण वाहन को ज्‍यादा सुरक्षा मिलती है। इस तरह की बैटरी को आसानी से चोरी भी नहीं किया जा सकता। इसलिए वाहन की सुरक्षा बढ़ जाती है।

    नहीं होती खराब

    फिक्‍स बैटरी होने के कारण कंपनी की ओर से फैक्‍ट्री में ही इनके साथ अन्‍य पार्ट्स और तारों को जोड़ा जाता है। जिसके बाद इनके साथ छेड़़-छाड़ नहीं हो पाती। ऐसे में बार बार बैटरी निकालने और लगाने के कारण वाहन के कनेक्‍टर और अन्‍य हिस्‍सों को नुकसान नहीं होता। इस तरह की बैटरी की उम्र अन्‍य प्रकार की बैटरी के मुकाबले काफी ज्‍यादा होती है।

    नहीं पड़ती मौसम की मार

    फिक्‍स बैटरी को गाड़ी में इस तरह से लगाया जाता है, जिससे धूल, मिट्टी और पानी का बैटरी तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए किसी भी तरह के मौसम के कारण यह खराब नहीं होती।

    बढ़ती है रेंज

    नॉन रिमूवेबल बैटरी होने के कारण इनको गाड़ी के फ्रेम में काफी मजबूती के साथ फिट किया जाता है। जिससे यह गाड़ी के डिजाइन में ही छिप जाती हैं। इसका फायदा यह होता है कि गाड़ी की स्‍टेबिलिटी, स्‍पीड और रेंज बढ़ जाती है।