Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Bikes: ये 5 बाइक देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, एक लीटर पेट्रोल में तय कर सकेंगे 70km से अधिक का सफर

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:00 PM (IST)

    High Mileage Motorcycle हम यहां पर आपको ऐसी 5 मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं जो एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। वहीं इन मोटरसाइकिलों की कीमत भी एक लाख रुपये से कम है। इतना ही नहीं यह बाइक दमदार इंजन के साथ आती है। आइए इन माइलेज वाली बाइक के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Bikes।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ने 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया। यह बाइक दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल होने के साथ ही भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी बन गई है। कंपनी दावा कर रही है उनकी यह बाइक 330 किमी का ड्राइविंग रेंज देगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Bajaj Freedom 125 CNG

    • कीमत: 95,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
    • माइलेज: 330km (पेट्रोल+CNG)

    यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है। Bajaj Freedom 125 CNG में 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकती है। इसमें लगा हुआ इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक शामिल किया गया है। यह तीन वेरिएंट में आती है। इसके NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए है।

    2. Honda Livo Drum

    • कीमत: 97,418.00 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • माइलेज: 74 km

    होंडा इस मोटरसाइकिल में 109.51 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.79 PS की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की तरफ से मोटरसाइकिल को लेकर दावा किया गया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

    3. Bajaj Platina 100

    • कीमत: 68,685 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • माइलेज: 72km

    बजाज ऑटो की यह एक पॉपुलर मोटरसाइकिल है, वो भी माइलेज को लेकर। इसमें 102 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट तकता है। कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को लेकर दावा करती है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

    4. Hero Splendor Plus

    • कीमत: 77,176 रुपये (एक्स-शोरूम)
    • माइलेज: 72km

    हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक भारत में सबसे पॉपुलर होने के साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी है। इसमें 97.2 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो .02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 73 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

    5. TVS Sport

    • कीमत: 59 881 रुपये से लेकर 71,223 रुपये तक (एक्स-शोरूम)
    • माइलेज: 70 km

    टीवीएस मोटर की यह मोटरसाइकिल दो मॉडल में आती है। इसके मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,881 रुपये और दूसरे की कीमत 71,223 रुपये है। इसमें 109.7 cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.19 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

    यह भी पढ़ें- Aprilia SR 125 और SR 160 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, इन एडवांस फीचर्स से हो सकती है लैस