Tata Punch Vs Citroen C3: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस गाड़ी को खरीदना रहेगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर
भारतीय बाजार में कई वाहन निमाताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। Tata Motors की ओर से Punch को एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है तो कीमत में मामले में इसे Citroen C3 से चुनौती मिलती है। दोनों में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है। किसे खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर Tata Punch को ऑफर किया जाता है। वहीं हैचबैक सेगमेंट में Citroen C3 की बिक्री की जाती है। Tata Punch Vs Citroen C3 में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और कीमत के मामले में दोनों में से किस गाड़ी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Punch Vs Citroen C3 Engine Details
टाटा की ओर से पंच एसयूवी को एंट्री लेवल सेगमेंट में लाया जाता है। इस गाड़ी में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर की क्षमता का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ गाड़ी में 5स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है।
वहीं Citroen C3 को हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। इस गाड़ी में भी 1.2 लीटर की क्षमता के दो इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर Puretech 82 इंजन से 82 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं 1.2 लीटर 110 इंजन से 110 पीएस की पावर और 190 और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें- Tata ने Punch SUV के कई वेरिएंट्स को वेबसाइट से हटाया, क्या हो गए Discontinue? बुक करवाने से पहले जान लें
Tata Punch Vs Citroen C3 Features
टाटा की ओर से पंच में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ऑटो ऑन ऑफर, हाई माउंट स्टॉप लैंप, एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर्ड बंपर, टर्न इंडीकेटर के साथ ओआरवीएम, कॉर्नरिंग लैंप, चार इंच डिजिटल क्लस्टर, रियर सीट सेंट्रल आर्म रेस्ट, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, एडजस्टेबल स्टेयरिंग, मैनुअल एसी, रिमोट सेंट्रल लॉक, फॉलो मी हेडलैंप, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर आर्मरेस्ट, एक्सप्रेस कूल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
वहीं Citroen C3 में कंपनी की ओर से एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल टोन रूफ, 15 इंच अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 26 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर, स्टेयरिंग व्हील पर ऑडियो और फोन कंट्रोल, रूफ एंटीना, कनेक्टिड एप के साथ 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक और ऑटो फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रिमोट की-लैस एंट्री, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप बटन, 17.78 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Punch Vs Citroen C3 Safety Features
टाटा की ओर से पंच में एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग, ईएसपी, इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, स्पीड अलर्ट, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, ऑटो डोर लॉक, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
वहीं Citroen C3 में कंपनी की ओर से फ्रंट ड्राइवर और को-पैसेंजर एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, कर्टेन एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड, टीपीएमएस, रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Tata Punch Vs Citroen C3 Diamensions
टाटा पंच की कुल लंबाई 3827 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1742 एमएम, ऊंचाई 1615 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2445 एमएम है और ग्राउंड क्लियरेंस 187 एमएम है। एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। गाड़ी में 15 इंच के टायर दिए जाते हैं। इसकी फ्यूल क्षमता 37 लीटर की है।
वहीं Citroen C3 की लंबाई 3981 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1733 एमएम है। कार की ऊंचाई1604 एमएम है और इसका व्हीलबेस 2540 एमएम है। गाड़ी का बूट स्पेस 315 एमएम है। इसका फ्यूल टैंक 30 लीटर की क्षमता का है और इसमें 14 और 15 इंच के टायर दिए जाते हैं।
Tata Punch Vs Citroen C3 Price
टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये है। वहीं Citroen C3 की एक्स शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।