Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon EV vs Tata Punch EV: Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के मुताबिक कौन-सी SUV EV ज्यादा सेफ

    हाल ही में Tata Nexon EV के बड़े बैटरी पैक का भारत NCAP क्रैश टेस्ट किया गया है जिसमें इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह जिस कीमत में आती उसी कीमत में Tata Punch EV को भी ऑफर किया जाता है जो जून 2024 में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर चुकी है। जिसे देखते हुए हम आपको बता रहे हैं कि दोनों में से कौन-सी सुरक्षित कार है?

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Tata Nexon EV vs Tata Punch EV

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Nexon EV का हाल ही में भारत NCAP क्रैश टेस्ट हुआ है। इसमें इस इलेक्ट्रिक कार को फिर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह जिस कीमत में आती उतनी ही कीमत में Tata Punch EV वेरिएंट भी आता है, जिसे जून 2024 में भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Tata Nexon EV और Tata Punch EV में कौन-सा  ऑप्शन आपके लिए ज्यादा सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon EV vs Tata Punch EV

    पैरामीटर

    Tata Nexon EV

    Tata Punch EV

    वयस्क सुरक्षा रेटिंग

    5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    वयस्क यात्री सुरक्षा (AOP) स्कोर

    29.86 / 32 पॉइंट

    31.46 / 32 पॉइंट

    फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर

    14.26 / 16 पॉइंट

    15.71 / 16 पॉइंट

    साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर

    15.60 / 16 पॉइंट

    15.74 / 16 पॉइंट

    बाल सुरक्षा रेटिंग

    5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    बाल यात्री सुरक्षा (COM) स्कोर

    44.95 / 49 पॉइंट

    45.00 / 49 पॉइंट

    बाल सुरक्षा गतिशील स्कोर

    23.95 / 24 पॉइंट

    24 / 24 पॉइंट

    CRS स्थापना स्कोर

    12 / 12 पॉइंट

    12 / 12 पॉइंट

    वाहन मूल्यांकन स्कोर

    9 / 13 पॉइंट

    9 / 13 पॉइंट

    Tata Nexon EV भारत NCAP क्रैश टेस्ट

    1. इसके फ्रंटल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सिर, गर्दन, श्रोणि, जांघों और पैरों को अच्छी सेफ्टी मिली है। हालांकि, छाती और टिबिया को 'पर्याप्त' सुरक्षा मिली है। सह-चालक को शारीरिक अंगों को अच्छी सुरक्षा मिली है, लेकिन दाएं टिबिया को पर्याप्त सुरक्षा मिली है।
    2. इसके साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर को पर्याप्त सुरक्षा मिली है, जबकि शरीर के बाकी हिस्सों को अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सभी प्रमुख अंगों को अच्छी सुरक्षा मिली है।
    3. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) टेस्ट में 18 महीने की और 3 साल की डमी दोनों ने साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 में से 4 पॉइंट मिले हैं। वहीं, फ्रंटल प्रोटेक्शन में  18 महीने की डमी के लिए 8 में से 7.95 पॉइंट और 3 साल की डमी के लिए पूरे पॉइंट मिले हैं।

    Tata Punch EV भारत NCAP क्रैश टेस्ट

    1. इसके फ्रंटल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सभी अंगो को अच्छी सुरक्षा मिली है, लेकिन टिबिया को पर्याप्त सुरक्षा मिली। वहीं, सह-चालक के लिए छाती को छोड़कर सभी शरीर के अंगों के लिए अच्छी सुरक्षा रेटिंग मिली है।
    2. जब इसका साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट किया गया तो ड्राइवर के शरीर के सभी हिस्सों को अच्छी सुरक्षा मिली। वहीं, साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर को पर्याप्त सेफ्टी मिली है और बाकी सभी महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है।
    3. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) टेस्ट में 18 महीने और 3 साल की डमी दोनों के लिए फ्रंटल इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के लिए 8 में से 8 पॉइंट मिले हैं। वहीं, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 में से 4 पॉइंट मिले हैं।

    कीमत

    1. Tata Nexon EV को भारतीय बाजार में 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।
    2. Tata Punch EV को भारत में 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Kia Syros Vs Tata Nexon: Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के मुताबिक किस SUV में मिलेगी ज्यादा सेफ्टी