Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric car: Tata की इलेक्ट्रिक कार का रहा जलवा, गाड़ी 3 ड्राइविंग मोड से लैस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 11:20 AM (IST)

    नेक्सन ईवी मैक्स 40.5kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। जो 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में आपको 3 ड्राइविंग मोड मिलता है।टाटा नेक्सन ईवी कार में बैटरी की बात करें तो इसके प्राइम वेरिएंट में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है।टाटा नेक्सन ईवी जून में सेल्स का एक अच्छा माइलस्टोन पार कर चुकी है।

    Hero Image
    tata nexon ev OR mahindra xuv400 ev Sales comaprision

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन सबसे अधिक पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि, इस साल के Q2 के दौरान टियागो EV सभी पर भारी रही है। वहीं मार्केट में नेक्सन ईवी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा XUV 400 ईवी है। लेकिन इन दोनों के सेल्स में काफी अंतर है। अप्रैल से जून के दौरान टाटा नेक्सन ईवी की 5,072 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इस दौरान महिंद्रा एक्सयूवी 400 की सिर्फ 2,234 यूनिट्स की सेल की है। यानी इन दोनों के बीच  2,838 यूनिट्स का अंतर रहा। ये सेल्स को देखकर लगता है कि नेक्सन ईवी की सेल अधिक रही है महिंद्रा XUV 400 से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं

    आपको बता दें, टाटा नेक्सन ईवी जून में सेल्स का एक अच्छा माइलस्टोन पार कर चुकी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की अब तक 50 हजार से अधिक यूनिट्स बिक चुकी है। कंपनी को इसे पाने के लिए 3 साल से अधिक का वक्त लगा। वहीं नेक्सन की कुल सेल इस इलेक्ट्रिक मॉडल का शेयर 15 प्रतिशत तक है। आपको बता दें, नेक्सन ईवी को देश के 500 से अधिक शहरों में सेल किया जाएगा।इस कार को दो वेरिएंट में सेल किया जाएगा।

    बैटरी 

    टाटा नेक्सन ईवी कार में बैटरी की बात करें तो, इसके प्राइम वेरिएंट में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो एक बार फुल चार्ज में  312Km किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी ओर , नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो एक बार फुल चार्ज करने में 453Km की रेंज देती है। इसकी कीमत 16.49 लाख रुपए से शुरू होकर 19.54 लाख रुपए तक जाती है।

    फीचर्स 

    नेक्सन ईवी मैक्स  एक्सजेड+ (Nexon EV Max XZ+ Lux) ट्रिम को हाल के दिनों में अपडेट किया गया है। इस कार में आपको नया 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है। इसमें 3.3kW चार्जर मिलता है। वहीं XZ+ Lux  की कीमत 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। टाटा मोटर्स की बात करें तो इस ट्रिम को 7.2kW चार्जर के साथ 19.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में पेश कर रही है।

    Nexon EV Max इंजन

    नेक्सन ईवी मैक्स  40.5kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो फ्रंट -माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। जो 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में आपको 3 ड्राइविंग मोड मिलता है। इसके चार्जिंग की बात करें तो इसमें 50kW DC फास्ट चार्जर से 1 घंटे के अंदर 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार को सेफ्टी के तौर पर 5 स्टार रेटिंग मिली है।