Tata nexon के डीजल बेस वेरिएंट को है घर लाना, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर
Car Finance Plan भारतीय बाजार में Tata की ओर से Compact SUV के तौर पर Tata Nexon को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस गाड़ी के डीजल के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए एक लाख रुपये की Down Payment देने के बाद कितने रुपये महीने की EMI देनी (Tata Nexon Diesel Down Payment and EMI) होगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से Compact SUV सेगमेंट में Tata Nexon को डीजल में भी ऑफर किया जाता है। अगर आप भी एसयूवी के डीजल वर्जन को खरीदने का मन बना रहे हैं और एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी (Tata Nexon Diesel Down Payment and EMI) होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Tata Nexon Diesel Price
Tata Motors की ओर से Nexon के डीजल के बेस वेरिएंट के तौर पर Smart को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम (Tata Nexon Diesel Smart Price) कीमत 10 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 83 हजार रुपये आरटीओ और करीब 43 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Tata Nexon Diesel Smart on road price करीब 11.25 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर आप इस गाड़ी के डीजल बेस वेरिएंट Smart को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 10.25 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 10.25 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 16506 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप 9 फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 10.25 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 16506 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tata Nexon डीजल के लिए करीब 3.60 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 14.86 लाख रुपये हो जाएगी।
किनसे होता है मुकाबला
Tata Motors की ओर से Nexon को कंपनी सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर करती है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Renault Kiger, Maruti Breeza, Mahindra XUV 3XO, Kia Sonet, Kia Syros, Hyundai Venue, Nissan Magnite जैसी SUVs के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।