Move to Jagran APP

Suzuki V Strom 800DE Vs BMW F 850 GS: 800 सीसी की इन दोनों एडवेंचर बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में 800 सीसी सेगमेंट में Suzuki V Strom 800DE बाइक को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। सुजुकी की इस बाइक का मुकाबला BMW F 850 FS से होता है। 800 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Sun, 31 Mar 2024 05:00 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2024 05:00 PM (IST)
800 सीसी सेगमेंट की एडवेंचर टूर बाइक्‍स में से कौन सी बाइक है बेहतर। जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 800 सीसी सेगमेंट की बाइक सेगमेंट में हाल में ही Suzuki की ओर से V Strom 800DE बाइक को लॉन्‍च किया गया है। भारतीय बाजार में इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला BMW F 850 GS से होगा। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

कैसा है इंजन

सुजुकी और बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से 800 सीसी सेगमेंट में इन दोनों ही बाइक्‍स को बेहतर ताकतवर इंजन और फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। सुजुकी की ओर से V Strom 800DE बाइक को एडवेंचर बाइक के तौर पर ऑफर किया गया है। इस बाइक में कंपनी की ओर से 776 सीसी का फोर स्‍ट्रोक टू सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 84.3 हॉर्स पावर और 78 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं BMW F 850 GS बाइक में कंपनी की ओर से 853 सीसी का टू सिलेंडर वॉटर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 95 हॉर्स पावर और 92 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कैसे हैं फीचर्स

सुजुकी की ओर से हाल में भारतीय बाजार में लॉन्‍च की गई V Strom 800DE बाइक में एलईडी लाइट्स, यूएसबी पोर्ट, पांच इंच का डिजिटल स्‍पीडोमीटर, इंजन अंडर कवर, नकल कवर, हाइड एडजस्‍टेबल विंड स्‍क्रीन, 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। बाइक में सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्‍टर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ग्रेवल मोड, राइड बाय वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्‍टम,लो आरपीएम असिस्‍ट, टू मोड एबीएस, रियर एबीएस कैंसिल मोड जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। जबकि BMW F 850 GS में एंटी होपिंग क्‍लच, एबीएस प्रो, स्‍टेयरिंग स्‍टेबलाइजर, एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जर, राइडिंग मोड्स, इंजन स्क्डि प्‍लेट, एडजस्‍टेबल विंडस्‍क्रीन, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar Rs 200 Vs Hero Xtreme 200s 4v: 200 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

कितनी है कीमत

सुजुकी की ओर से V Strom 800DE बाइक को 10.30 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं BMW F 850 GS बाइक को 12.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Top 1000cc Bikes: एक हजार सीसी की ताकत के साथ ये चार हैं सबसे बेहतर सुपर बाइक, जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.