Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिवाली घर लाएं 10 लाख से सस्ती ये 5-स्टार SUVs, सेफ्टी के साथ मिलेगा फीचर्स और परफॉरमेंस का कॉम्बो

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 07:00 PM (IST)

    Mahindra XUV300 को Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। XUV300 ने अडल्ट सुरक्षा के लिए 17 में से 16.42 और चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए 49 में से 41.66 नंबर स्कोर किए हैं। ata Nexon को भी Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। 2023 Tata Nexon ने अडल्ट सुरक्षा के लिए 17 में से 16.06 और चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए 49 में से 25.00 नंबर स्कोर किए।

    Hero Image
    आइए, 10 लाख से सस्ती 5-स्टार रेटिंग वाली कार के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप इस त्योहारी सीजन एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि ये 5-स्टार रेटिंग वाली सेफ कार हो, तो अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही दो SUVs लेकर आए हैं। इन पांच सितारा एसयूवी को आप 10 लाख से कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV300

    Mahindra XUV300 को Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। XUV300 ने अडल्ट सुरक्षा के लिए 17 में से 16.42 और चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए 49 में से 41.66 नंबर स्कोर किए हैं। आपको बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू होकर 12.38 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा की ये कार स्टाइल या प्रदर्शन से समझौता किए बिना बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है।

    यह भी पढ़ें- BMW, Mercedes और Audi की Luxury Cars में क्यों नहीं लग सकती CNG Kit? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    Tata Nexon

    Tata Nexon को भी Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। 2023 Tata Nexon ने अडल्ट सुरक्षा के लिए 17 में से 16.06 और चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए 49 में से 25.00 नंबर स्कोर किए हैं। टाटा नेक्सन सामर्थ्य और सुरक्षा का एक बेहतरीन मिश्रण है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये से लेकर 13.80 लाख रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- KTM 390 Adventure vs BMW G 310 GS: कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

    इसके अलावा महिंंद्रा की ओर से XUV300 पर बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है। एसयूवी के टॉप-एंड W8 वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 95 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा W6 वेरिएंट को 80 हजार रुपये की छूट पर खरीद सकता है, जिसमें 25,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं। इस तरह आप नई एक्सयूवी300 खरीदने पर बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते हैं।