Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 390 Adventure vs BMW G 310 GS: कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 04:58 PM (IST)

    भारत में बिक्री के लिए मौजूदा KTM 390 एडवेंचर 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल का अपडेटेड संस्करण 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं BMW G 310 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर और वॉटर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती है। ये एडवेंचर मोटरसाइकिल 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    आइए जान लेते हैं कि KTM 390 Adventure और BMW G 310 GS में कौन बेहतर है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाई-परफॉरमेंस बाइक निर्माता कंपनी KTM ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर KTM 390 Adventure को नए अवतार में पेश किया है। अपडेटेड केटीएम 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल को इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलाव की बात करें, तो इसके फ्रंट को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसे आउटगोइंग मॉडल के रूप में सिल्हूट और डिजाइन के साथ मैकेनिकल मोर्चे पर भी समान विशिष्टताओं के साथ पेश किया गया है। अपडेटेड 390 एडवेंचर को दो नए रंग विकल्प मिले हैं, इसमें एडवेंचर व्हाइट और एडवेंचर ऑरेंज सामिल है। KTM 390 Adventure भारतीय बाजार में BMW G 310 GS को टक्कर देगी। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    कीमत

    भारत में बिक्री के लिए मौजूदा KTM 390 एडवेंचर 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल का अपडेटेड संस्करण 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, BMW G 310 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- ओवर स्पीडिंग से सबसे ज्यादा हो रही मौतें, एक्सीडेंट से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें ये बातें

    स्पेसिफिकेशन

    KTM 390 Adventure मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन उसी 373.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर और लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होता है, जो आउटगोइंग मॉडल में काम करता है। ये पावरप्लांट 9,000 आरपीएम पर 43 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिसमें क्विक-शिफ्टर और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच शामिल है।

    BMW G 310 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर और वॉटर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 9,250 आरपीएम पर 34 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने अपनी पहली Electric 2-Wheeler से उठाया पर्दा, जानिए कितनी खास है Himalayan Electric