गर्मियां आते ही गाड़ी की सर्विसिंग क्यों जरूरी? सेफ्टी के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान
गर्मी का मौसम आते ही कार चाहे सड़क पर चल रही हो या फिर पार्किंग में खड़ी हो इनका ओवरहीट होना स्वाभाविक है। कार के ओवरहीट होने की वजह से इनमें आग लगने जैसी घटनाएं होने लग जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको गर्मी के मौसम में अपनी कार का ख्याल रखने के 5 तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप पड़ने लगी है। तेज गर्मी की वजह से कार चाहे सड़क पर चल रही हो या फिर पार्किंग में खड़ी हो, इनका ओवरहीट होना स्वाभाविक है। इस तेज गर्मी की वजह से कई बार गाड़ियों में आग भी लग जाती है। जिसे देखते हम यहां पर आपको अपनी सेफ्टी और कार की देखभाल करने के 5 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे न केवल आपका सफर बेहतर रहेगा, बल्कि कार भी पूरी तरह से सेफ रहेगी।
1. गर्मियों में न कराएं टैंक फुल
गर्मी के मौसम में आपको कार के फ्यूल टैंक को फुल करवाने से बचना चाहिए। गर्मियों में आपको हमेशा करीब 10% फ्यूल कम भरवाना चाहिए। दरअसल, गर्मी के मौसम में मेटल टैंक के गर्म होने के चलते इसमें गैस प्रोड्यूस होती है। इसके लिए आपको फुल टैंक की जगह पर करीब 10% फ्यूल कम भरवाना चाहिए।
2. हीट रिफ्लेक्टिव सन गार्ड लगवाएं
गर्मी का मौसम आते ही आपको अपनी कार में सन फिल्म्स और हीट रिफ्लेक्टिव सन गार्ड को लगवा लेना चाहिए। इसे लगवाने से विजिबिलिटी में भी कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन यह कार के अंदर ओवरहीटिंग रोकने का काम करते हैं। इसे लगवाने के बाद आपको कार के भीतर टेंपरेचर में काफी अंतर देखने के लिए मिलेगा।
3. कार में न रखें लाइटर और परफ्यूम
आपको अपनी कार में गर्मी के मौसम में लाइटर और परफ्यूम जैसी चीजों को रखने से बचना चाहिए। यह फ्लेमेबल चीजें होती है। बहुत से लोग अपनी कार में लाइटर से लेकर परफ्यूम तक रखते हैं। यह आपके और आपकी कार दोनों के लिए खतरनाक साबिक हो सकते हैं। इन्हीं की तरह हैंड सैनिटाइजर और अन्य कोई भी अल्कोहल-बेस्ड लिक्विड फ्लेमेबल प्रोडक्ट को आपको रखने से बचना चाहिए।
4. टायरों में कम रखें हवा
गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से सड़क काफी गर्म हो जाती है। ऐसे में जब कोई कार या बाइक उस पर चलती है, तो फ्रिक्शन और हीट के चलते टायरों में हवा का प्रेशर बढ़ जाता है। इसकी वजह से कार के टायर के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है।
5. कार की सर्विसिंग कराएं
जब गर्मी का मौसम शुरू हो, तो तभी आपको अपनी कार की सर्विस करवा लेने चाहिए। दरअसल, गर्मी के मौसम में कार बहुत गर्म हो जाती है, ऐसे में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इससे पहले ऑयल चेंज करना जरूरी है। वहीं, सर्विसिंग में कार के चक्कों की ग्रिजिंग से लेकर और भी कई चीजों को सही किया जाता है। इनकी वजह से टरनल हीटिंग भी कम होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।