Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं ये लग्जरी और स्टाइलिश सेडान कारें, दमदार फीचर्स से हैं लैस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 06:41 PM (IST)

    आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।Tata Tigor CNG भारतीय बाजार में एक कॉम्पैक्ट सेडान है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।भारतीय बाजार में होंडा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान Amaze को ऑफर किया जाता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है।

    Hero Image
    10 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाए लग्जरी और स्टाइलिश सेडान कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपको लग्जरी और आरामदायक कारें पसंद है तो आप सेडान को खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में सेडान कारों को इसी कारण खरीदा भी जाता है। आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन सी कारें शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tigor CNG

    Tata Tigor CNG भारतीय बाजार में एक कॉम्पैक्ट सेडान है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में फीचर्स के तौर पर सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, 419 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है।

    2021 Honda Amaze Facelift

    भारतीय बाजार में होंडा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान Amaze को ऑफर किया जाता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है। इसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जैसे- क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सात इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, पैडल शिफ्टर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।

    Maruti Dzire

    मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है। इस कार में फीचर्स के तौर पर सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, की-लैस एंट्री, 378 लीटर बूट स्पेस, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, सीएनजी भी मिलता है।

    Maruti Ciaz

    दस लाख रुपये से कम कीमत में आप मारुति की ये मिड साइज सेडान कार सियाज को खरीद सकते हैं। इस कार की कीमत 9.30 लाख रुपये की एक्स -शोरूम है। इस कार में सिग्मा, डेल्टा, जेटा और एल्फा वेरिएंट मिलता है। वहीं इसमें फीचर्स के तौर पर  सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 4.2 इंच एमआईडी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, 510 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।