Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ्टी के लिहाज से और भी दमदार हुई Maruti Suzuki Ciaz, डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ ली एंट्री

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 07:58 AM (IST)

    इंडियन मार्केट में नई सियाज तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ आती है। ये अल्फा वेरिएंट के बेस्ड पर है। सेफ्टी के लिहाज से वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को पहले से और भी दमदार बना दिया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    सेफ्टी के लिहाज से पहले से और भी दमदार Maruti Suzuki Ciaz

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है।  Maruti Suzuki Nexa ने भारत में Ciaz को एक नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया। टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर आधारित मारुति सुजुकी सियाज डुअल-टोन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 12.35 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अपने आस-पास के नेक्सा शोरूम में जाकर 2023 सियाज को खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ciaz में क्या है नया

    नई सियाज में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ओपुलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से इसे काफी दमदार बनाया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड, डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।

    Maruti Suzuki Ciaz  डाइमेंशन

    Maruti Suzuki Ciaz के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,490 मिमी, चौड़ाई 1,730 मिमी और ऊंचाई 1,480 मिमी है। 2023 Ciaz का व्हीलबेस 2,650mm है।

    Maruti Suzuki Ciaz इंजन

    2023 मारुति सुजुकी सियाज़ को पावर देने के लिए इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो 104.6 पीएस पर 6,000 आरपीएम और 138 एनएम पर 4,400 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। Maruti Suzuki का दावा है कि Ciaz डुअल-टोन वेरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। 

    ये भी पढ़ें-

    Automobile News Roundup: Kia की बढ़ती कीमतों से लेकर मारुति की अपकमिंग कार तक, ऑटोमोबाइल में आज ये रहा खास

    इस समय लॉन्च हो सकती है 2023 Honda City फेसलिफ्ट, जानिए संभावित फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में