Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी रहेगी बेहतर, पढ़ें खबर
Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza ंभारतीय बाजार में मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ब्रेजा को ऑफर किया जाता है। इसके मुकाबले में स्कोडा की ओर से काइलैक को काफी पसंद किया जाता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी तगड़ा मुकाबला होता है। इस सेगमेंट में लगभग सभी कंपनियों की ओर से बेहतरीन उत्पादों को लाया जाता है। इस सेगमेंट में मारुति की ओर से Maruti Brezza को ऑफर किया जाता है। जिसका सीधा मुकाबला Skoda Kylaq एसयूवी के साथ होता है। दोनों एसयूवी में इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza इंजन
Skoda Kylaq में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प को दिया गया है।
वहीं Maruti Brezza में 1.5 लीटर की क्षमता का के15सी स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 103.1 पीएस की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस एसयूवी को एक लीटर में 19.89 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एसयूवी 19.80 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza फीचर्स
Skoda Kylaq में शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Maruti Brezza में भी कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, नौ इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट, प्रोजेक्टर हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza सुरक्षा
Skoda Kylaq में स्टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं Maruti Brezza एसयूवी में ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza कीमत
Skoda Kylaq की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है।
वहीं Maruti Brezza एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 8.26 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।