Mahindra Scorpio N Carbon Edition Vs MG Hector Blackstorm Edition: इंजन, फीचर्स और कीमत में किस एसयूवी को खरीदें
Scorpio N Carbon Edition Vs MG Hector Blackstorm Edition महिंद्रा की ओर से 24 February 2025 को ही Scorpio N के कार्बन एडिशन को लॉन्च किया गया है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो के पहले MG की ओर से भी Hector के Blackstorm Edition को लॉन्च किया जा चुका है। दोनों एसयूवी के खास एडिशन में क्या खासियत दी गई हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लोगों की पसंद को देखते हुए कंपनियों की ओर से इन एसयूवी को ब्लैक एडिशन के साथ ऑफर करवाया जाता है। Mahindra की ओर से Scorpio N के Carbon Edition को फरवरी 2025 में लाया गया है और MG भी Hector को Blackstorm Edition के साथ ऑफर करती है। दोनों एसयूवी के इन खास एडिशंस में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Mahindra Scorpio N Carbon Edition Vs MG Hector Blackstorm Edition
महिंद्रा की ओर से 24 February 2025 को ही स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को लॉन्च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला MG Hector Blackstorm Edition के साथ होता है। दोनों को ही कंपनियों की ओर से फुल ब्लैक थीम को रखा गया है। लेकिन एमजी की ओर से हेक्टर के खास एडिशन में कई जगहों पर रेड कलर इंसर्ट्स को भी दिया जाता है।
Carbon Edition Vs Blackstorm Edition Features
Mahindra Scorpio N के Carbon Edition में कंपनी की ओर से ईएससी, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, डीडीडी, पार्किंग सेंसर, एयरबैग, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ई-कॉल, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ड्यूल जोन एसी, एड्रेनॉक्स, 12 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, 17.78 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वायरलेस चार्जिंग, स्टेयरिंग कंट्रोल्स, फ्रंट और रियर कैमरा, चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्टार्ट, सनरूफ, एलईडी लाइट्स, हाई ग्लॉस सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
वहीं MG Hector Blackstorm Edition को पियानो ब्लैक रूफ रेल, डार्क क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, ब्लैक स्मोक्ड एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट्स, पियानो ब्लैक बैजल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर लैंप,18 इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, सीक्वेंशनल इंडीकेटर्स, पैनोरमिक सनरूफ, 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक्ड थीम इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल जोन ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ईपीबी, ईएसपी, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Carbon Edition Vs Blackstrom Edition Engine
Mahindra Scorpio N Carbon Edition के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का ही उपयोग किया गया है। इसके साथ ही एसयूवी के ब्लैक एडिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प को दिया गया है। एसयूवी के कार्बन एडिशन में भी 4WD के विकल्प को दिया गया है।
वहीं MG Hector Blackstorm Edition में कंपनी की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे 143 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दूसरे विकल्प के तौर पर दो लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Carbon Edition Vs Blackstorm Edition Price
महिंद्रा स्कॉर्पियो के कार्बन एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएंट को 24.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
वहीं MG Hector Blackstorm को भारतीय बाजार में सिर्फ एक ही वेरिएंट में दिया गया है और उसे 22.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।