बारिश के मौसम में पहाड़ों पर पड़ सकता है कोहरा, ट्रिप प्लान करने से पहले जरूर करें ये तैयारियां
कोहरे में गाड़ी चलाते समय सबसे ज्यादा विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। इस वजह से कार चलाते समय सड़क पर अन्य वाहनों का आकलन करना कठिन हो जाता है। जैसा कि आपको पहले बताया कि कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ऐसे में गंदे विंडशील्ड और रियर-व्यू मिरर कार में आपकी दृश्यता को और भी बाधित कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मा पड़ रही है। ऐसी में लोग वीकेंड या अन्य छुट्टियों के मौके पर शिमला, मनाली और लेह-लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों पर सुकून के लिए जाते हैं। अगर आप भी कोई ऐसी ही ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत पड़ेगी।
इस मौसम में भी पहाड़ी सड़कों पर आपको कोहरा देखने को मिल सकता है, आइए जानते हैं कि इससे बचने के लिए क्या करना पड़ेगा।
खुद को विजिबल बनाए रखें
कोहरे में गाड़ी चलाते समय सबसे ज्यादा विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। इस वजह से कार चलाते समय सड़क पर अन्य वाहनों का आकलन करना कठिन हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप फॉग लैंप ऑन कर सकते हैं कार को सड़क किनारे रोकते हैं तो इसकी हजार्ड लैंप को ऑन कर सकते हैं।
एक लेन में ड्राइव करें
कोहरे के मौसम में खराब विजिबिलिटी के कारण लेन बदलना बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए एक लेन पर बने रहना और निरंतर गति बनाए रखना बहुत जरूरी है।
दूरी बनाए रखें
जब कोहरा होता है, तो कम विजिबिलिटी के चलते लोगों को प्रतिक्रिया देने में देर हो जाती है। ऐसे में, सामने वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखना और करीब से पीछा करने से बचना सबसे अच्छा है। ऐसा करने से कोहरे ये हाने वाली दुर्घटना की संभावना काफी कम हो सकती है।
तेज गति से गाड़ी न चलाएं
कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण तेज रफ्तार है। कम विजिबिलिटी और सुस्त प्रतिक्रिया समय के संयोजन के कारण, कोहरे के मौसम में तेज गति से गाड़ी चलाते समय दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
विंडशील्ड और मिरर साफ रखें
जैसा कि आपको पहले बताया कि कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ऐसे में गंदे विंडशील्ड और रियर-व्यू मिरर कार में आपकी दृश्यता को और भी बाधित कर सकते हैं। कोहरे के मौसम वाहन चलाते समय अपनी कार के विंडशील्ड और रियर-व्यू मिरर को साफ रखना बहुत जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।