Royal Enfield Hunter 350 vs Bullet 350: डिजाइन, इंजन, फीचर्स और माइलेज के मामले में कौन बैस्ट
भारतीय बाजार में हाल ही में 2025 Royal Enfield Hunter 350 को लॉन्च किया गया है। भारत में इसका मुकाबला कंपनी की ही Royal Enfield Bullet 350 से देखना पड़ता है। बुलेट 350 को भी हाल में नए अपडेट मिले हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल (Royal Enfield Hunter 350 vs Bullet 350) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन ज्यादा दमदार है?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में नई Royal Enfield hunter 350 को लॉन्च किया है। इसे कई बेहतरी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है, जिसमें LED हेडलाइट से लेकर नया सस्पेंशन तक शामिल है। कंपनी इसी इंजन और फीचर्स के साथ Royal Enfield Bullet 350 को भी ऑफर करती है। यह दोनों ही भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर है। वहीं, इन दोनों को ही नए अपडेट मिले हैं, जिसके बाद से यह और भी ज्यादा बेहतरीन हो गई है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल (Royal Enfield hunter 350 vs Bullet 350) की तुलना करते हुआ बता रहे हैं कि कौन-सी मोटरसाइकिल डिजाइन, इंजन, अंडरनिपिंग, फीचर्स और कीमत के मामले में बेहतर है।
1. डिजाइन
- Royal Enfield Hunter 350: यह एक नियो-रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका म्पैक्ट और मस्कुलर लुक, गोल LED हेडलैंप (मेट्रो वेरिएंट में), टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, और सिंगल-पीस सीट इसे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं। यह फैक्ट्री ब्लैक,रियो व्हाइट, डैपर ग्रे, बेल ब्लू, लंदन रेड और टोक्यो ब्लैक में आती है।
- Royal Enfield Bullet 350: इसका डिजाइन क्लासिक और टाइमले है। इसमें दिया गया बड़ा फ्यूल टैंक, क्रोम एक्सेंट, और राउंड हेडलैंप इसे रेट्रो लुक देते हैं। इसमें दिया गया व्हीलबेस हाईवे क्रूज़िंग के लिए स्थिर बनाता है। यह मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड मारून, और ब्लैक गोल्ड जैसे सात कलर ऑप्शन के साथ आती है।
2. इंजन: परफॉर्मेंस और माइलेज
दोनों ही मोटरसाइकिल (Royal Enfield Hunter 350 vs Bullet 350) में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड J-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनों मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड करीब 114-130 किमी/घंटा है। बुलेट 37 kmpl और हंटर 36.2 kmpl का माइलेज देती है। इस माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है।
3. अंडरपिनिंग: सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
- Royal Enfield Hunter 350: इसमें अपग्रेड हैंडलबार दिया गया है, जो पहले से ज्यादा स्थिर और ज्यादा आरामदायक सीट कुशनिंग और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के लिए एक नई ट्यून मिलती है। इसकी सीट को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाकर 160 मिमी कर दिया गया है। इसमें डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 17-इंच के पहियों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 300 मिमी का फ्रंट और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर डुअल-चैनल ABS के साथ 270mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप मिड और टॉप-एंड वेरिएंट में मानक है।
- Royal Enfield Bullet 350: इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है, जो 35 mm का है। वहीं, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिन्हें 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ सेट किया गया है। इसमें दिया गया सस्पेंशन सिस्टम को आरामदायक और बेहतर राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो 2-पिस्टन कैलिपर के साथ आता है। रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम भी मिलता है।
4. फीचर्स
- Royal Enfield Hunter 350: इसमें LED हेडलाइट दी गई है। इसमें अब मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया जाता है।
- Royal Enfield Bullet 350: इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
5. कीमत
- Royal Enfield Hunter 350: इसे भारतीय बाजार में 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.81 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।
- Royal Enfield Bullet 350: इसे भारतीय बाजार में 1.74 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Hunter 350 New Vs Old: पुरानी की तुलना में कितनी बदली नई हंटर 350?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।