Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत में मिल जाएंगी ये 4 बाइक, लिस्ट में Jawa और Harley-Davidson शामिल

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:00 PM (IST)

    Royal Enfield Goan 350 Price Comparison हाल ही में Royal Enfield Goan Classic 350 भारत में लॉन्च हुई है। भारत में गोअल क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 235000 रुपये से 238000 रुपये तक है। हम यहां पर आपको Goan Classic 350 की समान कीमत पर आने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Jawa Triumph Harley-Davidson और Suzuki की बाइक शामिल है।

    Hero Image
    Royal Enfield Goan Classic 350 की समान कीमत में आने वाली बाइक।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने हाल ही में Goan Classic 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। गोअन क्लासिक में बहुत सारे बदलाव देखने के लिए मिले हैं। इसमें मिनी एप-हैंगर हैंडलबार, फॉरवर्ड सेट फुटपेग, व्हाइट-वॉल टायर, एल्युमीनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील, नई फ्लोटिंग सीट दी गई है। इसके साथ ही इसे बेहतर कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें क्लासिक 350 जैसा ही इंजन दिया गया है,जो 20 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2,35,000 रुपये से 2,38,000 रुपये तक है। आइए जानते हैं कि Goan Classic 350 के समान कीमत में आपको कौन से दूसरे ऑप्शन मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawa 42 Bobber

    कीमत- 2,11,887 रुपये से 2,31,850 रुपये तक

    Jawa 42 Bobber

    जावा 42 बॉबर भारतीय मार्केट में सीधे तौर पर गोवा क्लासिक को टक्कर दे रही है। 42 बॉबर में फ्लोटिंग सीट, आगे की तरफ सेट किए गए फ़ुट पेग और स्विंग आर्म से जुड़े रियर फेंडर दिए गए हैं। बाइक में 334 cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 30.64 PS की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह स्पोक और अलॉय व्हील दोनों वेरिएंट में आती है।

    Triumph Speed 400

    कीमत- 2,40,000 रुपये

    Triumph Speed 400

    ट्रायम्फ स्पीड 400 बहुत ही पावरफुल बाइक है, जिसे आप Goan Classic 350 की कीमत के बराबर पर खरीद सकते हैं। इसमें 398.15 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 40 PS की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस लिस्ट में ट्रायम्फ खुद की अपनी एक अलग जगह बनाती है। इसकी फिट और फिनिश का लेवल, पेंट की क्वालिटी, स्विच समेत बाकी फीचर्स काफी शानदार है, जो इसे बाकी बाइक से काफी बेहतरीन बनाते हैं।

    Harley-Davidson X440

    कीमत- 2,39,500 रुपये से 2,79,500 रुपये तक

    Harley-Davidson X440

    भारत में हार्ले-डेविडसन की बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक है। यह हीरो मोटोकॉर्प के जरिए बनाई गई है। इसमें 440 cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 PS की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह अलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों वेरिएंट में आती है। इसके टॉप-एंड वैरिएंट में TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें एग्जॉस्ट नोट दिया गया है, जो इसे बाकी से काफी अलग बनाती है।

    Suzuki V-Strom SX

    कीमत - 2,11,600 रुपये

    Suzuki V-Strom SX

    यह एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जिसे आप Goan Classic 350 की समान कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें इंजन रिफाईनमेंट दिया गया है। इस बाइक में 249 cc ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.5 PS की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारत में इसकी केवल एक वेरिएंट आती है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Goan Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक बेहतर

    comedy show banner
    comedy show banner