Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या लोन पर खरीद सकते हैं 6.95 करोड़ वाली Rolls-Royce, जानिए डाउन पेमेंट और EMI पूरा हिसाब

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 08:00 AM (IST)

    Rolls Royce Ghost EMI and Down Payment भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार Rolls Royce Ghost आती है। इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इसे आप लोन लेकर किस तरह से खरीद सकते हैं। साथ ही एक करोड़ रुपये डाउन पेमेंट देने पर हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी।

    Hero Image
    Rolls Royce Ghost को डाउन पेमेंट पर खरीदने की जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में Rolls Royce की गाड़ियां पहले से ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है। इनकी गाड़ियों का इस्तेमाल मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान तक करते हैं। इसे देखने और इसके फीचर्स जानने के बाद हर कोई इसे खरीदने की चाहत करता है, लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि हर कोई नहीं खरीद सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बात रहे हैं कि आप इसे लोन लेकर किस तरह से खरीद सकते हैं। वहीं, इसके खरीदने के लिए आपको कितना डाउन पेमेंट देना पड़ेगा और हर महीने की EMI कितनी बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में Rolls Royce की गाड़ियां

    भारतीय बाजार में Rolls Royce अपनी चार गाड़ियों को पेश करता है, जो Rolls-Royce Cullinan, Ghost, Phantom और Spectre है। इनमें सबसे सस्ती Rolls Royce Ghost है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये से लेकर 7.95 करोड़ रुपये तक हैं। इस कार को खरीदने के लिए जरूरी नहीं कि आपको पूरा पेमेंट एक बार में ही किया जाए। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बैंक से लोन लेकर भी अपने नाम कर सकते हैं।

    Rolls Royce Ghost खरीदने का पूरा प्रोसेस

    रोल्स-रॉयस की इस लग्जरी कार को खरीदने से पहले आपको यह तय करना पड़ेगा कि आपको कितने समय के लिए लोन लेना है। आइए जानते हैं कि रोल्स रॉयस घोस्ट खरीदने के लिए कितना डाउन पेमेंट करना होगा और हर महीने कितने रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी।

    कितना लेना पड़ेगा लोन

    रोल्स रॉयस घोस्ट के बेस वेरिएंट की कीमत 6,95,00,000 ( 6,95 करोड़ रुपये) रुपये है। इसकी ऑन-रोड कीमत RTO, इंश्योरेंस और बाकी चार्जेंस मिलाकर 7,98,54,310 (7.98 करोड़ रुपये) रुपये पहुंच जाती है। इसे अगर आप एक करोड़ का डाउन पेमेंट देकर खरीदने जाएंगे तो फिर आपको 6,98,54,310 (6.98 करोड़ रुपये) रुपये का लोन लेना पड़ेगा।

    कितनी पड़ेगी EMI

    अगर ऊपर बताया गया लोन आपको 7 साल के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलता है और आप एक करोड़ का डाउन पेमेंट देकर Rolls Royce Ghost खरीदने जाते हैं तो, आपको हर महीने 11,52,458 (11.52 लाख रुपये) रुपये की EMI यानी किस्त देनी पड़ेगी। इस तरह से आपको रोल्स रॉयस घोस्ट के लिए कुल 9,68,06,472 (9.68 करोड़ रुपये) रुपये अदा करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- EMI पर ले सकते हैं 8.99 करोड़ रुपये वाली Rolls-Royce, जानिए लोन पर इसे खरीदने का पूरा हिसाब