Renault Kwid Vs Maruti S Presso: कौन सी एंट्री-लेवल गाड़ी रहेगी आपके लिए बेहतर? जानें पूरी डिटेल
Renault Kwid Vs Maruti S Presso भारतीय बाजार में कम कीमत में दो कारों को एसयूवी से प्रेरित डिजाइन के साथ ऑफर किया जाता है। जिनमें Renault Kwid और Maruti Suzuki S Presso शामिल हैं। इंजन माइलेज फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस गाड़ी को खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एंट्री लेवल कार के तौर पर Renault Kwid और Maruti Suzuki S Presso को एसयूवी से प्रेरित डिजाइन के साथ ऑफर किया जाता है। इंजन, माइलेज फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में किस एसयूवी को खरीदना ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Renault Kwid Vs Maruti S Presso डिजाइन
देश में एसयूवी डिजाइन वाली कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसे देखते हुए निर्माताओं की ओर से कम कीमत वाली कुछ हैचबैक कारों को भी एसयूवी से प्रेरित डिजाइन के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें Renault की ओर से Kwid और Maruti Suzuki की ओर से S Presso जैसी कार को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
Renault Kwid Vs Maruti S Presso इंजन
रेनो की ओर से क्विड को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। इसमें एक लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन को दिया जाता है। जिससे कार को 69 पीएस की पावर और 92.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इस गाड़ी को 5स्पीड मैनुअल और एएमटी के विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में 21.46 किलोमीटर से 22.3 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
वहीं Maruti Suzuki S Presso को भी एक लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें लगे एक लीटर पेट्रोल इंजन से 68.52 पीएस की पावर और 91.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एस प्रेसो में भी 5स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन को ऑफर किया जाता है। मारुति के मुताबिक इस इंजन को एक लीटर पेट्रोल में 24.12 से 25.30 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Renault Kwid Vs Maruti S Presso फीचर्स
Renault Kwid में निर्माता की ओर से 184 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, एलईडी डीआरएल, पावर विंडो, रिमोट की-लैस एंट्री, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं।
वहीं Maruti S Presso में भी रिमोट की-लैस एंट्री, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Renault Kwid Vs Maruti S Presso कीमत
Renault Kwid को 4.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये तक है।
वहीं Maruti Suzuki S Presso की एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.11 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है।
समीक्षा
अगर आप अपने लिए ऐसी गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, जो डिजाइन में एसयूवी जैसी लगती है साथ ही थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं तो आप Renault Kwid को खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपको मारुति सुजुकी की विरासत के साथ गाड़ी खरीदनी है तो फिर आप Maruti Suzuki S Presso को खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।