Car Maintenance in Summer: तेज गर्मी के कारण खराब न हो जाएं कार के ये जरूरी पार्ट्स, जानें कैसे रखें ध्यान
car maintenance in summer दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में फिलहाल काफी तेज गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी का बुरा असर कारों पर भी होता है। तेज गर्मी के कारण कई बार कार के जरूरी पार्ट्स खराब हो जाते हैं। यह कौन से पार्ट्स होते हैं और किस तरह इनको खराब होने से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर के साथ ही देश के सभी राज्यों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है। तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच पहुंच रहा है। ऐसे में घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल होता है। वहीं कार पर भी काफी बुरा असर होता है। कार के कई पार्ट्स तेज गर्मी में खराब भी हो सकते हैं। यह कौन से पार्ट्स होते हैं और किस तरह से इनका ध्यान (car maintenance in summer) रखा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
थर्मोस्टेट खराब होना
कार में इंजन के तापमान को कंट्रोल करने के लिए कूलेंट का उपयोग होता है। कूलेंट के प्रवाह को कंट्रोल करने के लिए थर्मोस्टेट का उपयोग किया जाता है। ज्यादा गर्मी के कारण थर्मोस्टेट खराब (heat damage car parts) हो जाता है। जिससे कूलेंट का प्रवाह सही तरह से नहीं हो पाता। इस कारण इंजन तेज से गर्म होने लगता है। अगर कार में अचानक तापमान बढ़ रहा है तो थर्मोस्टेट को भी चेक करवाएं, जरुरत हो तो उसे जरूर बदलें।
चोक रेडिएटर
कार में कूलेंट को ठंडा करने का काम रेडिएटर का होता है। रेडिएटर में जाली होती हैं, जिससे रेडिएटर को बहाया जाता है जिससे वह ठंडा हो जाता है और वापस इंजन में जाकर इंजन के तापमान को कम करता है। कई बार रेडिएटर भी चोक हो जाता है और इससे भी कूलेंट को ठंडा करने में समस्या आने लगती है। इससे बचने के लिए रेडिएटर को अच्छे मेकेनिक से सही तरह से साफ करवाना चाहिए।
कूलेंट की लीकेज करें चेक
कार में इंजन को ठंडा रखने के लिए कूलेंट का उपयोग किया जाता है। कूलेंट को इंजन तक पहुंचाने के लिए रबर पाइप को लगाया जाता है। गर्मी के कारण यह पाइप खराब भी हो जाता है और फिर कूलेंट लीक होने लगता है। जिससे इंजन तक उचित मात्रा में कूलेंट नहीं पहुंच पाता और तापमान बढ़ने से नुकसान (protect car from high temperature) होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए रोजाना इंजन बे को चेक करें अगर कूलेंट लीकेज की जानकारी मिले तो नजदीकी मेकेनिक के पास जाकर पाइप को बदलवाएं और कूलेंट की मात्रा को भी पूरी करवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।