Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनरूफ वाली गाड़ी लेने का बना रहे हैं प्लान, पहले जान लीजिए फायदे और नुकसान

    सनरूफ वाली गाड़ियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन इसके लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप Sunroof Car खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना चाहिए। हम यहां पर आपको सनरूफ कार के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 27 Sep 2024 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    सनरूफ वाली गाड़ियों के फायदे और नुकसान।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में सनरूफ वाली गाड़ियों का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते अब वाहन निर्माता कंपनियां अब छोटी गाड़ियों में भी सनरूफ देना शुरू कर दिया है। वहीं, यह सड़कों पर आकर्षण का केंद्र भी होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इसके कुछ फायदे और कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनरूफ वाली गाड़ी के नुकसान

    1. सनरूफ वाली गाड़ियां बिना सनरूफ वाली कारों की तुलना में ज्यादा महंगी होती है।
    2. सनरूफ से एयरोडायनेमिक रेजिस्टेंस बढ़ती है, जिसकी वजह से माइलेज कम हो सकती है।
    3. सनरूफ के रबर सील में खराबी आने से बारिश के मौसम में पानी अंदर आ सकता है।
    4. गर्मी के मौसम में सनरूफ कारों के अंदर का तापमान बढ़ सकता है। इसकी वजह से एसी पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
    5. सर्दी के मौसम में सनरूफ से ठंडी हवा अंदर आ सकती है, जिसकी वजह से हीटर पर ज्यादा असर पड़ेगा।
    6. सनरूफ वाली गाड़ियों की मेंटेनेंस बाकी गाड़ियों की तुलना में ज्यादा रखरखाव करना पड़ता है।
    7. सनरूप लगी कारों में अक्सर बच्चे उससे अपना सिर बाहर निकालने की जिद करते है। ऐसे में बच्चे की जिद मानना नुकसान को न्योता देना हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- कैसे कार की लेदर सीट रखें मेंटेन? क्या बरतनी चाहिए सावधानियां

    सनरूफ वाली गाड़ी के फायदे

    1. सनरूफ वाली कारों में पर्याप्त मात्रा में नेचुरल लाइट आती है। इससे केबिन का माहौल अच्छा रहता है।
    2. अच्छे मौसम में सनरूफ के जरिए कार में फ्रेश एयर का मजा लिया जा सकता है।
    3. अच्छे मौसम में सनरूफ की वजह से आपको एसी चलाने की जरूर कम होती है। इससे फ्यूल की बचत हो सकती है।
    4. अगर आपकी गाड़ी के दरवाजे अचानक लॉक हो जाते हैं, तो आप सनरूफ के जरिए बाहर निकल सकते हैं।
    5. नॉर्मल कार की तुलना में देखने में सनरूफ वाली गाड़ियों का लुक बेहतर होता है।
    6. सनरूफ वाली गाड़ियों की रीसेल वैल्यू बिना सनरूफ वाली कार के मुकाबले ज्यादा होती है।
    7. सनरूफ वाली गाड़ी से खुले आसमान का नजारा देखकर एन्जॉय कर सकते हैं, यानी इससे आपको बढ़िया व्यू भी आपको मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- भारत के 5 सबसे महंगे कार नंबर प्लेट, इनमें से एक भी 'अंबानी’ के पास भी नहीं