Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत के 5 सबसे महंगे कार नंबर प्लेट, इनमें से एक भी 'अंबानी’ के पास भी नहीं

Top 5 Expensive Number Plate दुनिया में कई लोग अपनी कार के लिए यूनिक नंबर प्लेट लेना पसंद करते है जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में होती है। भारत के सबसे अमीर लोगों में अंबानी और अडानी का नाम आता है लेकिन फिर भी सबसे महंगी नंबर प्लेट के मालिकों की लिस्ट में नहीं आते हैं। आइए जानते हैं कि भारत में सबसे महंगे नंबर प्लेट कौन-से है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 27 Sep 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
भारत में सबसे महंगे नंबर प्लेट कौन-से है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके कोई पूछे कि सबसे महंगी कार नंबर प्लेट कितने की आती है, तो आप क्या कहेंगे लाख डेढ़ लाख रुपये। आपको बता दे कि भारत में सबसे महंगी कार नंबर प्लेट इससे भी कई गुना ज्यादा है। वहीं, भारत में पहले-दूसरे नंबर पर आने वाले सबसे अमीर लोगों में अंबानी और अडानी का नाम सबसे ऊपर आता है, लेकिन कार के नंबर प्लेट के मामले में इनके नाम टॉप पर नहीं हैं। आइए जानते हैं कि भारत में कौन-से कार नंबर प्लेट सबसे महंगे है और इनकी कीमत कितनी है। इतना ही इनके मालिक कौन है।

सबसे महंगी कार नंबर प्लेट

  1. पार्क प्लस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट Toyota Fortuner पर लगी हुई है। इसके कार का नंबर ‘007’ है। इसकी कीमत 34 लाख रुपये है। जिसके मालिक आशिक पटेल है, जो अहमदाबाद के ट्रांसपोर्टर हैं।
  2. भारत का दूसरा सबसे महंगा नंबर प्लेट Porsche 718 Boxster पर लगा हुआ है। इस नंबर प्लेट की कीमत 31 लाख रुपये है, जो ‘KL-01-CK-1’ है। इसके मालिक का नाम के. एस बालगोपाल है।
  3. तीसरे नंबर पर भी यहीं आते हैं। इनके पास एक Toyota Land Cruiser LC200 है, जिसका नंबर प्लेट ‘KL01CB0001’ है। इस नंबर प्लेट की कीमत 18 लाख रुपये है।
  4. लग्जरी कार नंबर प्लेट के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगजीत सिंह आते हैं। जिनके पास Toyota Land Cruiser LC200 है। इसपर ‘CH-01-AN-0001’ नंबर प्लेट लगा हुआ है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है।
  5. लग्जरी कार नंबर प्लेट के मामले में पांचवे नंबर पर राहुल तनेजा है। इनके पास Jaguar XJL कार है, जिस पर ‘RJ45CG0001’ लगी हुई है। इसकी कीमत 16 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- कार-बाइक के लिए चाहते हैं VIP नंबर, 7 आसान स्टेप बनाएंगे काम आसान

मुकेश अंबानी की कार नंबर प्लेट

भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक Mukesh Ambani के पास एक BMW 7-Series कार है, जिस पर “MH 01 AK 0001” लगा हुआ है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये है। वहीं, इनके पास एक Rolls Royce भी है, जिसपर ‘0001’ कार नंबर प्लेट लगा हुआ है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये है।

VIP नंबर लेने का प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको https://fancy.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना विजिट करना पड़ेगा।
  2. यहां पर आपको पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. इसके बार आपको जो VIP नंबर चाहिए, उसे वहां पर दर्ज करना होगा।
  4. फिर आपको रजिस्ट्रेशन फीस और VIP नंबर बुकिंग फीस के लिए पेमेंट करना होगा।
  5. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप बिडिंग प्रोसेस में शामिल हो जाएंगे।
  6. बिडिंग के दौरान आपको VIP नंबर के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है।
  7. VIP नंबर मिलने के बाद आपको स्थानीय RTO ऑफिस जाना होगा।
  8. वहां पर इसके बारे में आपको बताना होगा और मिले नंबर को अपनी गाड़ी पर लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कार के इंजन से क्यों आती है खट-खट की आवाज, कैसे कर सकते हैं ठीक