खरीदने जा रहे है पुरानी Maruti Alto, घर लाने से पहले इन 7 चीजों को जरूर करें चेक
Used Car Buying Tips अगर आप पुरानी यानी सेकंड हैंड Maruti Alto को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। पुरानी कार करने से पहले आपको उसके डॉक्यूमेंट सर्विस रिकॉर्ड इंजन टायर और इंटीरियर को अच्छे से चेक करना चाहिए। आइए विस्तार में जानते हैं कि पुरानी कार खरीदने से पहले आपको किन चीजों को जरूर चेक करना चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में बहुत से लोग अपनी पहली गाड़ी नई कार की जगह पर पुरानी कार खरीदना पसंद कर रहे है। यह न केवल सस्ती होती है, बल्कि सही स्थिति में मिलने पर लंबी चलती भी है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग तो पुरानी कार के रूप में Maruti Alto को लेना पसंद करते हैं। यह चलाने में आसान और किफायती होती है। हालांकि पुरानी कार खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी चीजों को जरूर चेक करना चाहिए, ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिसे देखते हुए ही हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि पुरानी Maruti Alto को खरीदने से पहले किन-किन चीजों को चेक करना चाहिए।
पुरानी Maruti Alto खरीदने से पहले क्या-क्या चेक करें?
पुरानी Maruti Alto को खरीदते समय आपको गाड़ी के कागजात, सर्विस रिकॉर्ड, इंजन, टायर और इंटीरियर को अच्छे से चेक (second hand Alto checklist) करना चाहिए। इसके साथ ही आपको मैकेनिक से गाड़ी को भी चेक करवाने के साथ ही उसकी टेस्ट ड्राइव भी लेनी चाहिए।
1. कागजात (Documents)
पुरानी मारुति ऑल्टो को खरीदने (used car buying tips) से पहले से उसकी आरसी (RC), पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (POC), इंश्योरेंस और सेल लेटर को जरूर चेक करना चाहिए। ओरिजिनल आरसी और बिल की कॉपी चेक करने के साथ ही इंश्योरेंस और लोन एनओसी जैसे डॉक्यूमेंट भी चेक करें। यह भी देखें कि VIN और इंजन नंबर किसी तरह का अंतर नहीं हो।
2. सर्विस रिकॉर्ड (Service Record)
पुरानी Alto को खरीदने से पहले आपको उसके सर्विस रिकॉर्ड बुक को जरूर चेक करना चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि कार की कितनी सर्विस हुई है और उसके कौन से पार्ट्स को बदला गया है। कार के ओडोमीटर टैम्परिंग को भी चेक करवाएं।
3. टायर (Tyres)
पुरानी कार के टायरों की कंडीशन को चेक करें, अगर टायर खराब हैं, तो उसे आपको ही बदलवाना पड़ सकता है।
4. इंटीरियर (Interior)
पुरानी कार खरीदने ( Maruti Alto buying tips) के दौरान उसके इंटीयर को जरूर चेक करें। उसकी सीट की कंडीशन, स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड के फंक्शन सही से काम कर रहे हों, इसे जरूर चेक करें।
5. एक्सटीरियर (Exterior)
पुरानी कार खरीदने के दौरान आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि उसकी बॉडी पर कितने डेंट, पेंट या स्क्रैच लगे हुए है।
6. टेस्ट ड्राइव (Test Drive)
आप नई कार खरीद रहे हो या फिर पुरानी कार, उसे खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूर लें। इस दौरान आप चेक करें कि इंजन और बाकी पार्ट्स से कोई अजीब आवाज तो नहीं आ रही है।
7. मैकेनिक से जांच (Mechanic Check)
जब आप किसी भी पुरानी कार को खरीदने जा रहे हैं, तो उसे किसी मैकेनिक से जरूर चेक करवाएं। अगर मैकेनिक उसमें किसी तरह की कमी बताए, जो आगे चलकर आपका बड़ा खर्चा करवा सकती है तो उस गाड़ी को खरीदने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।