गर्मी में इलेक्ट्रिक कार का ऐसे रखें खास ख्याल, चार्जिंग से लेकर पार्किंग तक बरतें ये सावधानियां
गर्मी का मौसम आ गया है। इसके साथ ही अब इलेक्ट्रिक कारों में दिक्कत आने का दौर भी शुरू हो जाएगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार की देखभाल करने के बारे में बता रहे हैं। यहां पर हम आपको कार की पार्किंग से लेकर इसे चार्ज करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आते ही तेज धूप और गर्म हवाएं चलने शुरू हो जाती है, जिसका असर लोगों पर ही नहीं बल्कि गाड़ियों पर भी पड़ता है। गर्मी का मौसम आते ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों के खराब और उनमें आग लगने की खबरें आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप अपनी इलेक्ट्रिक कार का गर्मी के मौसम में किस तरह से ख्याल रख सकते हैं?
1. बैटरी चार्जिंग से जुड़ी सावधानियां
- चार्जिंग के समय पर ध्यान दें: गर्मियों में दोपहर का समय सबसे गर्म होता है, तो इस दौरान कार को चार्ज करने से बचें। बेहतर होगा कि आप अपनी बैटरी को रात में चार्ज करें, इस दौरान वातावरण ठंडा होता और बैटरी को एक्स्ट्रा गर्मी से बचाया जा सकता है।
- स्मार्ट चार्जिंग उपकरण का उपयोग करें: इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए स्मार्ट चार्जिंग डिवाइसेस का इस्तेमाल करें। यह बैटरी को ओवरचार्ज होने से बचाने के साथ ही चार्जिंग के दौरान तापमान की निगरानी भी करते हैं।
- चार्जिंग के बाद वाहन का तापमान चेक करें: चार्जिंग के बाद कार की बैटरी के तापमान को चेक करें। अगर बैटरी बहुत गर्म हो गई है, तो उसे कुछ समय के लिए आराम करने दें।
2. पार्किंग से जुड़ी सावधानियां
- शेड या गेराज में पार्क करें: अपने इलेक्ट्रिक कार को हमेशा छांव या शेड के नीचे पार्क करें। अगर आपके घर में गेराज है, तो गाड़ी को वहां पर पार्क करना सबसे अच्छा रहता है। दरअसल, इलेक्ट्रिक कार पर सीधी धूप की किरणें पड़ने से उसका तापमान बढ़ सकता है और बैटरी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
- बिना हवा वाली जगह न पार्क करें: इलेक्ट्रिक कार को हमेशा ऐसी जगह पार्क करें, जहां पर हवा का प्रवाह हमेशा बना रहें, ताकि उसका तापमान कंट्रोल में रहे। गर्मी के मौसम में कम स्पेस औल बिना हवा वाली जगह पर कार को पार्क करने से बचें।
3. अतिरिक्त टिप्स
- लाइट ड्राइविंग: गर्मी के मौसम में भारी ड्राइविंग करने से बचना चाहिए, क्योंकि बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है। जिसका असर बैटरी पर पड़ेगा। इसलिए कार को कम स्पीड से चलाने का प्रयास करें।
- सामान्य रखरखाव: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी, मोटर और चार्जिंग सिस्टम की नियमित चेक करना चाहिए। कार का नियमित रखरखाव करने से उसकी लाइफ बढ़ती है और गर्मी का पड़ने वाला असर कम होता है।
यह भी पढ़ें- साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? गर्मियों में टायरों के लिए कौन है बेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।