Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? गर्मियों में टायरों के लिए कौन है बेस्ट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 05:00 PM (IST)

    गर्मियों में टायरों के लिए कौन-सी हवा का इस्तेमाल करना चाहिए यह एक जरूरी सवाल है जो बहुत से वाहन मालिकों के दिमाग में आता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी गाड़ी के टायर में साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस में से किसे भरवाना चाहिए। दोनों में से किसे भरवाना सबसे बेहतर रहेगा।

    Hero Image
    गर्मियों में टायर में साधारण हवा और नाइट्रोजन गैस में से कौन-सी डालवाना चाहिए?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौमस आते ही तेज धूप, गर्म हवाएं चलने के साथ ही सड़कें भी गर्म हो जाती है। सड़कों के गर्म होना वाहनों के लिए कई चुनौतियां आती है। इनमें से एक चुनौती है टायरों का सही से रखरखाव करना। टायरों में हवा का सही दबाव बनाए रखने से न केवल गाड़ी की परफॉर्मेंस बनी रहती है, बल्कि ज्यादा माइलेज मिलने के साथ ही आपकी सुरक्षा भी बनी रहती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में टायरों के लिए साधारण हवा और नाइट्रोजन गैस में से कौन बेहतर होती है और दोनों में से कौन सा ऑप्शन आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण हवा

    इसे आमतौर पर टायरों में भरते हैं। इसमें करीब 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन और 1% दूसरी गैसें होती है। यह आसानी से हर जगह उपलब्ध हो जाती है और बहुत कम कीमत में टायरों में भरी जा सकती है। गर्मी में इसका टायरों में इस्तेमाल करने पर कुछ नुकसान देखने के लिए मिल सकते हैं। दरअसल, गर्मी के कारण टायरों के अंदर तापमान बढ़ता है, जिससे हवा का दबाव भी बढ़ सकता है। जिसका सीधा असर टायरों पर पड़ता है और टायर को नुकसान भी पहुच सकता है। वहीं, नहीं के कारण टायर के रिम में जंग लगने की संभावना भी रहती है।

    नाइट्रोजन गैस

    पिछले कुछ वर्षों से इसे टायरों के लिए बेहतर ऑप्शन के रूप में बताया जा रहा है। इसमें नमी और ऑक्सीजन की मात्रा न के बराबर होती है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने का यह फायदा मिलता है कि यह तापमान के उतार-चढ़ाव के साथ फैलती या सिकुड़ती है। इससे टायरों में दबाव स्थिर रहता है, जिससे टायर की उम्र बढ़ती है और ड्राइविंग सुरक्षित रहती है। नाइट्रोजन रबर को ऑक्सीजन से बचाने का काम करने के साथ ही रिम पर जंग लगने की समस्या को भी कम करती है। हालांकि, इसे भरवाने की सुविधा हर जगह पर नहीं होती है और इसकी कीमत भी साधारण हवा से ज्यादा होती है।

    गर्मियों के लिए कौन बेहतर?

    गर्मियों में टायरों का परफॉर्मेंस कई चीजों पर निर्भर करता है, जिसमें मौसम की तीव्रता, सड़क की स्थिति और ड्राइविंग आदतें शामिल है। साधारण हवा रोजमर्रा इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से टायरों के दबाव की जांच करते हैं। अगर आप लंबी दूरी का सफर करते हैं या गर्मी में टायरों की सुरक्षा और स्थिरता को प्राथमिकता देना चाहते हैं, तो नाइट्रोजन गैस आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह फ्यूल की खपत को कम कर सकता है, क्योंकि एयर प्रेशर स्थिर रहता है, तो घर्षण सही रहता है।

    यह भी पढ़ें- कार का Wheel Alignment है खराब? इन 4 तरीकों से करें पता, फिट रखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स