Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 9 तस्वीरों में देखें कैसी है Maruti Suzuki की नई Wagon R

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 09:08 AM (IST)

    2019 Maruti Suzuki Wagon R के स्टाइल से लेकर परपॉर्मेंस तक को फोटो में देखें

    इन 9 तस्वीरों में देखें कैसी है Maruti Suzuki की नई Wagon R

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Maruti Suzuki Wagon R भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है और देखने में ग्लोबल वेरिएंट से अलग है। 2019 Wagon R को 7 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम आपको तस्वीरों के हिसाब से दिखाएंगे कि Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की नई हैचबैक कैसी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और ट्रांसमिशन

    2019 Maruti Suzuki Wagon R को चार अलग-अलग भाग में बांटा गया है। इनमें,

    • 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन
    • 1.0 लीटर पेट्रोल AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन
    • 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन
    • 1.2 लीटर पेट्रोल (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन शामिल है

    वेरिएंट्स

    • 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन को दो वेरिएंट्स के साथ उताया गया है। इनमें LXI और VXI शामिल है।
    • 1.0 लीटर पेट्रोल AGS, VXI वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।
    • 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इनमें ZXI और VXI शामिल है।
    • 1.2 लीटर पेट्रोल AGS भी दो वेरिएंट्स VXI और ZXI के साथ उपलब्ध है।

    कीमत

    • 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल- 2019 Wagon R के LXI वेरिएंट की कीमत 4.19 लाख रुपये है। वहीं, VXI वेरिएंट की कीमत 4.69 लाख रुपये है।
    • 1.0 लीटर पेट्रोल AGS- 2019 Wagon R के VXI वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपये है।
    • 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल- VXI वेरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपये है। वहीं, ZXI वेरिएंट की कीमत 5.22 लाख रुपये है।
    • 1.2 लीटर पेट्रोल AGS- VXI वेरिएंट की कीमत 5.36 लाख रुपये है। वहीं, ZXI वेरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये है।

    (ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमतें हैं)

    डायमेंशन

    2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर है। वहीं, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।

    एक्सटीरियर

    2019 Wagon R में नई LED टेललैंप्स और नया ORVMs के साथ नया फ्लोटिंग रूफ दिया गया है।

    इंटीरियर

    2019 Wagon R में नया डैशबोर्ड दिया गया है जो स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    सेफ्टी फीचर्स

    नई Wagon R के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यात्री की तरफ दिया गया एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं है।

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स 

    comedy show banner
    comedy show banner