अपनी गाड़ी में कराएं बस ये एक काम, सालों-साल कार में नहीं लगेगा जंग
अगर आप अपनी कार की बॉडी पर जंग नहीं लगने देना चाहते तो आप Anti Rust Coating करवा सकते हैं। यह आपकी कार को जंग से दूर रखने के साथ ही उसकी बॉडी को लंबे समय तक मजबूत भी बनाए रखता है। इसके साथ ही यह आपकी कार की बॉडी को बारिश के मौसम में एक्स्ट्रा सुरक्षा भी देता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी को अपनी कार से प्यार होता है। वह हमेशा नई जैसे दिखे इसके लिए तरह-तरह के इंतजाम करते हैं, जिसमें से एक कार को जंग लगने से बचाना भी शामिल है। इसकी वजह से गाड़ी को कबाड़ बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपकी कार को जंग नहीं लगेगा। यह तरीका है एंटी-रस्ट कोटिंग। आइए जानते हैं कि क्या यह वाकई आपकी कार को जंग से बचाने में प्रभावी होती है और क्या इसे लगवाना जरूरी है?
क्या है एंटी-रस्ट कोटिंग?
एंटी-रस्ट कोटिंग एक स्पेशल तरह का केमिकल ट्रीटमेंट है, जो गाड़ी की चेचिस, बॉडी और दूसरे मेटल पार्ट्स पर की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य कार के बाहरी हिस्से को नमी, आर्द्रता से बचाना है। इस कोटिंग को करवाने के बाद गाड़ी के बाहरी परत पर एक ऐसी परत बन जाती है, जो जंग को रोकने का काम करती है।
एंटी-रस्ट कोटिंग के फायदे
- जंग से सुरक्षा: एंटी-रस्ट कोटिंग को करवाने का सबसे अहम फायदा यह है कि गाड़ी के मोटर पार्ट्स को जंग से लगने से बचाता है। खासकर उन जगहों को जहां गाड़ी को नम और आद्र वातावरण का सामना करना पड़ता है, जैसे- समुद्र के किनारे या बारिश के मौसम में।
- बढ़ जाती है गाड़ी की उम्र: कार में एक बार एंटी-रस्ट कोटिंग लगाने के बाद लंबे समय तक गाड़ी से जंग से बची रहती है। इससे गाड़ी की उम्र बढ़ जाती है और एक्सटीरियर का लुक भी बना रहता है।
- गाड़ी की वैल्यू को बनाए रखना: अगर आपकी गाड़ी में जंग नहीं लगता, तो इसकी स्टाइल और शाइन बनी रहती है। ऐसे में गाड़ी की रीसेल वैल्यू अधिक बनी रहती है।
- मानसून में कार की सुरक्षा: इन लोगों को अपनी गाड़ी में जरूर एंटी-रस्ट कोटिंग जरूर करवाना चाहिए। यह कार को एक्स्ट्रा सेफ्टी देने के साथ ही उसके इंजन और निचले हिस्से को सड़ने से बचाता है।
क्या जरूरत है एंटी-रस्ट कोटिंग?
एंटी-रस्ट कोटिंग की जरूरत उन कारों को होती है, जिनकी एंटी रस्ट कोटिंग बॉडी नहीं होती है। ऐसा अक्सर पुरानी गाड़ियों में देखने के लिए मिलता है। दरअसल हाल के समय में आने वाली कारों की बॉडी को गैल्वनाइज्ड स्टील से बनाया जाता है, जो एंटी-रस्ट होता है। कई गाड़ियों में तो कंपनी की तरफ से एंटी-रस्ट कोटिंग करके दी जाती है, जिसकी वजह से नई कारों में इसे करवाने की जरूरत नहीं होती है। वहीं, जो पुरानी गाड़ियां है उनमें एंटी-रस्ट कोटिंग नहीं है, तो आप इसे करवा सकते हैं, जिससे आपकी गाड़ी जंग से बची रहे और गाड़ी का शरीर लंबे समय तक मजबूत बना रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।