गाड़ी का क्लच प्लेट खराब होने पर मिलते है ये 3 संकेत, फिजूलखर्ची से बचना है तो न करें ये 2 गलतियां
Car Clutch Problems जब आपके गाड़ी की क्लच प्लेट खराब होने वाली होती है तो उससे पहले कार चलाते समय आप कई चीजों को महसूस कर सकते हैं। जिसमें कार के पिक-अप से लेकर गियर बदलने की समस्या देखने के लिए मिलता है। साथ ही बता रहे हैं कि ड्राइवर की किन गलतियों की वजह से क्लच जल्दी खराब हो जाता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर देखने के लिए मिलता है कि कार में क्लच प्लेट को लेकर काफी शिकायतें देखने के लिए मिलती है। कई बार तो यह देखने के लिए मिलता है कि कार का क्लच प्लेट ड्राइवर की गलतियों की वजह से खराब हो जाता है। कई बार तो कार के क्लच प्लेट के खराब होने के बाद इसका पता चलता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि गाड़ी चलाने के दौरान किस तरह से पता लगाएं कि क्लच प्लेट जल्द ही खराब होने वाला है और क्या गलतियां करने पर क्लच प्लेट खराब हो जाते हैं? हम आपको यहां पर इन तमाम सवालों का जवाब हम यहां पर आपको दे रहे हैं, ताकि आप क्लच प्लेट को लेकर फिजूल खर्च से बच सकें।
मिलते है ये तीन संकेत
1. पिक-अप लेते वक्त होती है दिक्कत
गाड़ी का क्लच प्लेट खराब होने से पहले कई समस्याएं महसूस होती है। अगर आपको गियर बदलने पर कम पिक-अप ले रही है, तो इसका सीधा संकेत है कि क्लच प्लेट पर जाता है। अगर आपकी कार के साथ ऐसा हो रहा है, तो गाड़ी सर्विसिंग के दौरान जरूर चेक करवाएं। अगर आपको पिक-अप में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो लोकर मैकेनिक को भी दिखा सकते हैं।
2. झटका महसूस होना
क्लच प्लेट खराब होने पर गाड़ी स्मूथ नहीं चल पाती है। जब गाड़ी का क्लच प्लेट खराब होने वाला होता है और आप उस समय तीसरी या चौथी गियर लगा रहे हैं तो स्मूथली गियर चेंज नहीं होता है तब आप समझ जाइए कि क्लच प्लेट में समस्या आने लगी है और उसे ठीक या बदलवाने का समय आ गया है।
3. चढ़ाई में आती है दिक्कत
अगर आप अपनी गाड़ी को किसी ऊंचे स्थान पर चढ़ाते या फिर चढ़ाने के समय आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो यह संकेत है कि कार की क्लच प्लेट खराब होने वाली है। इस संकेत के बाद आपको तुरंत कार के क्लच प्लेट को बदलवा लेना चाहिए।
ड्राइवर क्या करते हैं गलतियां
1. एकदम क्लच लेना और छोड़ना
बहुत से लोग अक्सर कार को टॉप गियर पर गाड़ी को चलाने के चक्कर में जल्दी-जल्दी गियर शिफ्ट करते हैं। इससे गाड़ी के इंजन पर दबाव पड़ने के साथ ही क्लच प्लेट पर प्रभाव भी पड़ता है। इसलिए जब भी गाड़ी चलाएं तो आराम से गियर बदलें। इससे आपकी गाड़ी के क्लच प्लेट का हेल्थ अच्छा रहता है और लंबे समय तक चलता है।
2. क्लच पेडल के ऊपर पैर रखकर गाड़ी चलाना
कई लोगों की आदत होती है कि वह कार के क्लच प्लेट पर ही पैर रखकर गाड़ी चलाते हैं। अधिकतर नए ड्राइवर करते हैं, जिन्हें लगता है कि कहीं कोई इधर-उधर से आ न जाए और अचानक क्लच दबाने में देर न हो जाए। वहीं, बहुत से लोग अपनी आदत से भी मजबूर होते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो बता दें कि इससे क्लच प्लेट लगातार घिसता है और उसकी लाइफ भी कम होती रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।